Zomato Share Price: जोमैटो का स्टॉक सोमवार को फोकस में रहने वाला है क्योंकि कंपनी पहली बार बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में शामिल होने जा रही है। जोमैटो, जेएसडब्ल्यू स्टील को रिप्लेस करने जा रही है।
Zomato Share Price
सोमवार को जोमैटो के शेयर में धुआंधार तेजी देखने को मिल सकती है। अगर आपने जोमैटो के स्टॉक में निवेश किया है तो बहुत ही अच्छी बात है अगर नहीं किया है तो आप निवेश कर सकते हैं क्योंकि यह स्टॉक निवेशकों को मालामाल करने वाला है।
23 दिसंबर दिन सोमवार को जोमैटो बीएसई इंडेक्स में पहली बार शामिल होगा। यह पहली एज टेक कंपनी होगी जिसे 30 शेयरों वाले इस इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। जोमैटो को शामिल किए जाने पर का यह फैसला 20 दिसंबर को ही हो गया था और आपकी जानकारी के लिए बता दे की जोमैटो, जेएसडब्ल्यू स्टील को रिप्लेस करने जा रही है।
नुवामा अलटरनेटिव एंड क्वांटीटेटिव रिसर्च के अनुसार जोमैटो के सेंसेक्स में शामिल किए जाने से लगभग 513 मिलियन डॉलर का आदान-प्रदान होगा। वही जेएसडब्ल्यू स्टील के जाने से लगभग 252 मिलियन डॉलर के आउटफ्लो की संभावना है।
इसके अलावा इस बदलाव के चलते सेंसेक्स में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, आईटीसी, इंफोसिस और सन फार्मा के शेयर का वेटेज घट सकता है। इसके चलते इन चारों से लगभग 902 करोड़ रुपए का निवेश बाहर जा सकता है। इसमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर में 655 करोड़ रुपए, आईटीसी शेयर से 76 करोड़ रुपए, इंफोसिस शेयर से 136 करोड़ रुपए और सन फार्मा के शेयर से 34 करोड़ रुपए का फंड बाहर जाने का अनुमान है।
सितंबर तिमाही के नतीजें
सितंबर तिमाही के दौरान जोमैटो का प्रदर्शन शानदार रहा था। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 176 करोड़ रुपए रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 389% का मुनाफा हुआ था और 1 साल पहले कंपनी को इसी तिमाही में 36 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।
जोमैटो शेयर परफॉर्मेंस
जोमैटो ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 116% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 5 सालों में जोमैटो 145% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।
जोमैटो का स्टॉक शुक्रवार को 2.29% के गिरावट के साथ 281.50 रुपए पर बंद हुआ। जोमैटो का 52 वीक हाई 304.50 रुपए है और 52 वीक लो 120.25 रुपए रहा है।
जोमैटो ₹1 की फेस वैल्यू के साथ मार्केट में कारोबार कर रहा है और कंपनी का मार्केट कैप 2,71,995 करोड़ रुपए हैं।
Holding | Sep 2024 |
Mutual Funds | 16.48% |
Retail or Others | 28.92% |
foreign institution | 50.23% |
read more:
- SJVN Ltd के Stock में आ सकती हैं बड़ी गिरावट जाने मुख्य कारण !
- Energy Sector के इस स्टॉक में आई 10% की भारी गिरावट, ये है कारण ..
- इस PSU Stock पर हुई Orders की बरसात, 5 दिनों में मिले 4 बड़े ऑर्डर, ताबड़तोड़ कमाई का मौका!
- ये ₹25 का Penny Stock बना Suzlon, पैसा होगा डबल, शेयर पर रखें नजर
- Suzlon Energy को लेकर ये क्या कह दिया मार्केट एक्सपर्ट ने? अब क्या करें निवेशक Buy, Sell Or Hold ?
- ₹20 से कम इस Penny Stock ने निवेशकों को किया मालामाल, गिरते बाजार में भी लगा अपर सर्किट!
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।