7₹ Penny Stock : भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का माहौल तो नजर आ रहा था इसी बीच आज आप सभी के साथ एक ऐसे स्टॉक की चर्चा करेंगे जिसका शेयर प्राइस ₹7 के आसपास है पिछले एक महीने में यह स्टॉक करीब 47% की गिरावट दर्ज कर चुका है गिरावट के साथ ही इस कंपनी के फाइनेंशियल और फंडामेंटल भी देखने का प्रयास करेंगे आखिर बिजनेस करती क्या है और गिरावट हो क्यों रही है और कितनी लंबी गिरावट इस स्टॉक में देखने को मिल सकती है।
Misthann Foods Ltd के बारे में
आपको बता दे इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 809 करोड रुपए का है शेयर प्राइस करीब साथ रुपए के आसपास ट्रेड हो रही है इस कंपनी के एंटरप्राइज वैल्यू भी 855 करोड रुपए से ज्यादा की बनी हुई है कंपनी के पास 107 करोड़ से ज्यादा शेयर है जहां इनकी फेस वैल्यू ₹1 की है और बुक वैल्यू ₹2.66 पैसे की बनी हुई है कंपनी की सेल्स ग्रोथ 50% नेगेटिव दिखाई दे रही है रिटर्न ऑन इक्विटी 8% से ज्यादा का है इस कंपनी का बिजनेस देखे तो यह कंपनी मैन्युफैक्चरिंग और प्रोसेसिंग करती है चावल और गेहूं की इस कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग 43% के आसपास विदेशी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स की होल्डिंग भी करीब 5% के आसपास बनी हुई है।
Misthann Foods Ltd का स्टॉक क्यों गिरा
जब से सेबी के द्वारा इस कंपनी पर बैन लगाया गया है इसके हालत बहुत ज्यादा बिगड़ते हुए दिख रहे हैं पिछले एक महीने में ही 50% के आसपास की स्टॉक में गिरावट बताई गई है इस कंपनी के प्रति अंतरिम आदेश हुआ था जहां वित्तीय गड़बड़ी और फर्जी लेनदेन और कॉरपोरेट गवर्नेंस में काफी कमियां दिखाई गई जहां इस कंपनी को सेबी के द्वारा बैंक भी कर दिया गया धोखाधड़ी मामले में इस कंपनी के ऊपर बैन लगाया गया है और यह बैंक बुधवार 11 दिसंबर को लगा है जब से यहां लोअर सर्किट दिख रहा है
कंपनी के सीएमडी हितेश कुमार गौरीशंकर पटेल सहित अन्य साथी भी इस कंपनी में ट्रेडिंग के लिए रोक दिए गए हैं आगे जाकर इस कंपनी की जांच के बाद यदि स्टॉक सही रहता है तो हो सकता है वापस खुल जाए लेकिन यह मामला 2017 में भी हो चुका है जहां कंपनी में कुछ गड़बड़ी पाई गई थी और गरीबी इस रिश्तेदारों के पास कंपनी के नियत्रण होने की बातें की गई थी।
कैसा है इस स्टॉक का प्रदर्शन साल 2024 में
उत्तर के अनुसार तो 5 वर्षों में इस कंपनी ने 3% का नेगेटिव रिटर्न दिया लेकिन जब से शेयर बाजार में यह कंपनी 2018 में लिस्ट हुई है वहां से लेकर अभी तक करीब 404 परसेंट का रिटर्न दे चुकी है 1 वर्ष में 55 परसेंट नेगेटिव रिटर्न और 1 महीने में 47% का नेगेटिव रिटर्न दिखाई दे रहा है आज के दिन भी यह स्टॉक 23 दिसंबर 2024 को 9% से ज्यादा की गिरावट प्रदर्शित कर रहा है।
Read more:
- SJVN Ltd के Stock में आ सकती हैं बड़ी गिरावट जाने मुख्य कारण !
- Defence PSU Stock पर आई बड़ी खबर, सोमवार को शेयर बन सकता है रॉकेट
- क्या भारतीय शेयर बाजार फिर गिरने वाला है कितना हो सकता है नुकसान ?
- KPI Green Energy ने बोनस शेयर का किया ऐलान, एक शेयर पर पाएं एक शेयर फ्री, पैसा डबल
- Zomato Share में धुआंधार तेजी के संकेत! निवेशकों का पैसा होगा डबल, जोमैटो पहली बार BSE सेंसेक्स में होगा शामिल
- इस Solar कंपनी को मिला 1200 करोड़ रुपए का ऑर्डर, स्टॉक में तुफानी तेजी के संकेत!
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।