Stock Market Holiday: बुधवार, 25 दिसंबर को बंद रहेगा शेयर बाजार, जाने क्या है कारण?

Stock Market Holiday: बुधवार 25 दिसंबर को शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा। अक्सर भारत में सभी विशेष त्योहारों पर शेयर बाजार बंद रहते हैं और 25 दिसंबर को क्रिसमस डे है। क्रिसमस के दिन भारत समेत अन्य शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी यानी कि शेयर बाजार बंद रहेंगे।

Stock Market Holiday 2024

25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर देशभर में सरकारी छुट्टी है और कल भारतीय शेयर बाजार में भी यह साल की आखिरी छुट्टी रहने वाली है। हालांकि, इसके अलावा शनिवार और रविवार को साप्ताहिक छुट्टी भी होगी। परंतु, इसमें खास बात यह है कि कल भारत ही नहीं दुनिया भर के शेयर बाजार  बंद रहने वाले हैं। बुधवार को अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान दक्षिण कोरिया, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया स्टॉक मार्केट में कामकाज नहीं होगा।

दरअसल, हर साल क्रिसमस डे के मौके पर दुनिया भर के शेयर बाजार बंद रहते हैं, इस साल भी 25 दिसंबर, बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे।

कमोडिटी मार्केट भी रहेगा बंद

25 दिसंबर को कमोडिटी मार्केट में भी कोई कामकाज नहीं होने वाला है। इसके बाद 26 दिसंबर को निवेशक पहले जैसे ट्रेडिंग कर पाएंगे। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को इक्विटी, डेरिवेटिव, एसएलबी सेगमेंट और करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी कोई कारोबार नहीं होगा। साथ ही कमोडिटी मार्केट के दोनों सेशन में इस दिन कोई कामकाज नहीं होगा।साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा बाजार के लिए यह साल की आखिरी छुट्टी होगी।

2025 में शेयर बाजार की छुट्टियां

भारतीय शेयर बाजार 31 दिसंबर 2024 को साल के आखिरी दिन और नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2025 को सामान्य रूप से खुले रहेंगे। इन दोनों दिन भारतीय शेयर बाजार में रोजाना की तरह कारोबार होगा। 26 जनवरी को अक्सर शेयर बाजार की छुट्टी होती है, परंतु 2025 में इस दिन शनिवार है। इसका मतलब यह है कि जनवरी के महीने में साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा और कोई भी छुट्टी नहीं है।

https://apanikhabr.in/dam-capital-advisors-share-price-target-2025-to-2040/

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment