Penny Stock: कल शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला, वहीं पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में कारोबार कुछ अच्छा नहीं रहा। बीएसई में 5% की गिरावट देखने को मिली, जबकि एनएसई निफ्टी 50 में भी 4.5% के गिरावट आई। इस भारी गिरावट के बीच में यह पेनी स्टॉक निवेशकों को मालामाल कर रहा है। इस स्टॉक ने बहुत ही कम समय में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस पेनी स्टॉक का नाम है फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड।
Penny Stock: Franklin Industries Share
आज 25 दिसंबर को शेयर बाजार में क्रिसमस डे के मौके पर छुट्टी है। एनएसई और बीएसई दोनों में आज कोई कारोबार नहीं होगा। 24 दिसंबर को शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला और बाजार कारोबार के अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ। आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसे पेनी स्टाक की बात कर रहे हैं जिसकी कीमत बहुत ही काम है और इस शेयर को खरीदने की लूट मची हुई है।
Return on Equity | |
---|---|
10 Years: | 31% |
5 Years: | 51% |
3 Years: | 73% |
Last Year: | 112% |
फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज शेयर परफॉर्मेंस
फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज के स्टॉक में मंगलवार 24 दिसंबर 2024 को 5% का लोअर सर्किट देखने को मिला और यह स्टॉक 2.85 रुपए पर बंद हुआ। फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर का 52 वीक हाई 4.13 रुपए 52 वीक लो 1.26 रुपए रहा है।
फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक माइक्रोकैप कंपनी है, जिसका कुल मार्केट के 82 करोड़ रुपए है। पिछले हफ्ते कंपनी का मार्केट कैप 40% बढ़ा है।
Compounded Profit Growth | |
---|---|
10 Years: | 100% |
5 Years: | 159% |
3 Years: | 539% |
TTM: | 383% |
Franklin Industries Share Price History
फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज का स्टॉक ₹1 की फेस वैल्यू और 2.18 रुपए की बुक वैल्यू के साथ मार्केट में कारोबार कर रहा है। स्टॉक में लगभग हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों के पास ही है यानी कि फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज स्टॉक के 99.92% हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों के पास है और इसके अलावा 0.08% अन्य निवेशकों के पास है।
फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज ने पिछले हफ्ते 15% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने में 30%, 3 महीने में 38% और 1 साल में 118% से ज्यादा का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस पेनी स्टॉक ने पिछले तीन सालों में निवेशकों को 730%, 5 साल में 708% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
Stock Price CAGR | |
---|---|
5 Years: | 48% |
3 Years: | 97% |
1 Year: | 98% |
READ MORE:
- BEL PSU Stock को मिला बहुत बड़ा ऑर्डर, 3 सालों में दिया 322% का तगड़ा रिटर्न, रखें नजर
- Tata Capital IPO की खबर आते ही Tata के शेयर बने Suzlon Energy, आईं 12% की तगड़ी तेजी
- Suzlon को टक्कर देगा ये स्टॉक, गिरते बाजार में चढ़ा 9%, निवेशक होंगे मालामाल!
- Stock Market Holiday: बुधवार, 25 दिसंबर को बंद रहेगा शेयर बाजार, जाने क्या है कारण?
- DAM Capital Advisors Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- Ventive Hospitality IPO खरीदने की मची होड़, जानें Allotment, GMP सहित पूरी डिटेल्स!
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।