Upcoming IPO: साल के आखिरी दिन खुलेंगे यह दो आईपीओ GMP जानकार हो जाएंगे हैरान!

by Ajay
Date
Indo Farm Equipment IPO, Technichem Organics IPO
---Advertisement---

Upcoming IPO: वर्ष 2024 में बहुत सी कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हुई है और यह साल आईपीओ के लिहाज से बहुत व्यस्त रहा है। आज हम बात करेंगे वर्ष 2024 के दो आखरी आईपीओ की जिनका नाम है Indo Farm Equipment IPO, Technichem Organics IPO।

Upcoming IPO

साल 2024 को अलविदा करते हुए दो आईपीओ आ रहे हैं जो कि निवेशकों को साल के अंत में तगड़े रिटर्न का गिफ्ट देने वाला है‌। यह आईपीओ निवेशकों के लिए नए साल का एक उपहार भी हो सकता है। यह दोनों ही आईपीओ इस साल के आखिरी दिन खुलेंगे। आईए Indo Farm Equipment IPO in Hindi और Technichem Organics IPO in Hindi के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Indo Farm Equipment IPO

फसल कटाई से संबंधित उपकरण जैसे ट्रैक्टर, पिक एंड कैरी क्रेन और अन्य तरह के कटाई उपकरण बनाने वाले कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है। इंडो फार्म इक्विपमेंट कंपनी का आईपीओ मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 2 जनवरी, 2025 तक निवेश कर सकते हैं।

इंडो फार्म इक्विपमेंट कंपनी इस आईपीओ के जरिए 260.15 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹204 से 215 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है और इस आईपीओ का लाॅट साइज 69 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,835 रुपए का निवेश करना होगा।

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ शुक्रवार, 3 जनवरी, 2025 को अलॉट किया जाएगा और आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर मंगलवार, 7 जनवरी, 2024 को होगी।

IPO Open Dateमंगलवार, 31 दिसंबर, 2024
IPO Close Dateगुरुवार, 2 जनवरी 2025
Price₹204 से ₹215 प्रति शेयर
Lot Size69 शेयर
Allotmentशुक्रवार, 3 जनवरी, 2025
Listing Dateमंगलवार, 7 जनवरी, 2024
Face Value₹10 प्रति शेयर
Issue Typeबुक बिल्ट इश्यू आईपीओ
Fresh Issue86,00,000 शेयर
Listing AtBSE, NSE

Indo Farm Equipment IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ जीएमपी आज ₹85 पर है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ में निवेशकों को 40% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग ₹300 पर हो सकती है।

Technichem Organics IPO

विभिन्न प्रकार के रसायन का निर्माण करने वाली कंपनी टेक्निकेम ऑर्गेनिक्स का आईपीओ मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 2 जनवरी, 2025 को बंद होगा। टेक्निकेम ऑर्गेनिक्स कंपनी इस आईपीओ के जरिए 25.25 करोड रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी द्वारा इस आईपीओ में 45.90 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

टेक्निकेम ऑर्गेनिक्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹52 से 55 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है और आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 1,10,000 रुपए का निवेश करना होगा।

टेक्निकेम ऑर्गेनिक्स आईपीओ निवेशकों को शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 को अलॉट किया जाएगा और आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एसएमई पर 7 जनवरी, 2025 को  होगी। Technichem Organics IPO एक SME IPO है।

IPO Open Dateमंगलवार, 31 दिसंबर, 2024
IPO Close Dateगुरुवार, 2 जनवरी 2025
Price₹52 से ₹55 प्रति शेयर
Lot Size2000 शेयर
Allotmentशुक्रवार, 3 जनवरी, 2025
Listing Dateमंगलवार, 7 जनवरी, 2024
Face Value₹10 प्रति शेयर
Issue Typeबुक बिल्ट इश्यू आईपीओ
Fresh Issue45,90,000 शेयर
Listing AtBSE, SME

Technichem Organics IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, Technichem Organics IPO GMP आज ₹11 पर है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ में निवेशकों को 20% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग ₹66 पर हो सकती है।

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में