कहीं बिखर ना जाएं Suzlon Energy, लगा ₹20 लाख का जुर्माना, क्या करें निवेशक Buy, Sell Or Hold?

Suzlon Energy: सुजलॉन एनर्जी पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर ED ने कहा है कि हम यह मामला पूरी तरह से खत्म करते हैं। लगातार दो से तीन महीनों से एक्सपर्ट सुजलॉन एनर्जी पर बड़े-बड़े टारगेट दे रहे थे, ऐसा कहा जा रहा था कि सुजलॉन एनर्जी ₹100 को पार कर सकता है। तो इसी बीच यह एक बड़ी खबर सामने आई है, कहीं सुजलॉन एनर्जी के शेयर बिखर न जाएं। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसने सुजलॉन एनर्जी को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है।

Suzlon Energy News

सुजलॉन एनर्जी का शेयर लिस्टिंग से लेकर अब तक काफी चर्चा में चल रहा है और निवेशकों को मालामाल करता भी आ रहा है। परंतु कुछ महीनों से शेयर की चाल थोड़ी कम हो गई है, शेयर धीमी गति से चलने लगा है, लेकिन अब बड़ी मुसीबत से कंपनी निकल गई है। कंपनी परिवर्तन निदेशालय (ED) के साथ चल एक मामले को पूरी तरह से सुलझा लिया है।

सुजलॉन पर लगा 20 लाख रुपए का जुर्माना

ED (हैदराबाद) ने कंपनी पर वित्तीय वर्ष 2016-17 के तक की शिपमेंट के लिए एक्सपोर्ट पेमेंट में देरी को लेकर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है, यह देरी उन एक्सपोर्ट पेमेंट को लेकर थी जो की सुजलॉन की पुरानी सहायक कंपनी सुजलॉन विंड इंटरनेशनल लिमिटेड के जरिए वित्तीय वर्ष 2016-17 तक की गई शिपमेंट के लिए थे। सुजलॉन ने कहा है कि अब ED के साथ लंबे समय से चल रहा है यह मामला समाप्त हो गया है।

सुजलॉन शेयर परफॉर्मेंस

कंपनी पर आई इस न्यूज़ को देखते हुए सुजलॉन के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल सकती है। सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक मंगलवार को 1.58% के बढ़त के साथ 64.87 रुपए पर बंद हुआ है। सुजलॉन एनर्जी का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 86.04 रुपए और 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 35.50 रुपए रहा है।

सुजलॉन एनर्जी ने पिछले 1 साल में निवेश को 75 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, वहीं अगर इसके लॉन्ग टर्म रिटर्न देखा जाए तो यह भी बहुत अच्छा रहा है, 5 साल में इसने 35% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, ऐसे में सुजलॉन एनर्जी ने पिछले 5 साल में निवेशकों के एक लाख रुपए के 36 लाख रुपए बना दिए हैं।

https://apanikhabr.in/kfintech-share-price-target-2025-to-2040/

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment