Unimech Aerospace Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040

Unimech Aerospace Share Price Target: यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ ने ग्रे मार्केट में धूम मचा रखी है। यह आईपीओ लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों का पैसा डबल कर सकता है। जिन निवेशकों को युनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ अलॉट हो गया है, वह निवेशक मालामाल होने वाले हैं और जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट नहीं होगा उनको Unimech Aerospace Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040 के बारे में जानना बहुत जरूरी है ताकि उनको भी तगड़ा मुनाफा हो सके।

यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ

यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ 23 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 26 दिसंबर को बंद हुआ था। यूनिमेक एयरोस्पेस कंपनी इस आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यूनिमेक एयरोस्पेस कंपनी 250 करोड रुपए के 0.32 लाख नए शेयर जारी करेगी और 250 रुपए के 0.32 लाख शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ का प्राइस बैंड 745 रुपए से 785 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था और इस आईपीओ का लोट साइज 19 शेयर का था, जिसमें निवेशको ने कम से कम 14,915 रुपए का निवेश किया है।

Unimech IPO Allotment Status

यूनिमेक आईपीओ निवेशकों को शुक्रवार 27 दिसंबर को अलॉट हो चुका है, जिन निवेशकों को यह आईपीओ अलॉट नहीं हुआ है, उन्हें सोमवार 30 दिसंबर को रिफंड कर दिया जाएगा और इस आईपीओ की लिस्टिंग मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 को होगी।

Unimech IPO GMP

यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ ने ग्रे मार्केट में धूम मचा रखी है। इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ जीएमपी 715 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि यह आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग के पहले ही दिन 91.08% का जबरदस्त मुनाफा दे सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग ₹1500 पर हो सकती है।

Unimech Aerospace Share Price Target 2025 to 2040

YearsTarget price ( rupees) 
20251520-1700
20261705-1890
20271900-2180
20282200-2450
20292450-2639
20302645-2920
20409,000

आईपीओ का उद्देश्य

यूनिमेक एयरोस्पेस कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेंगी।

  • नई मशीनरी और उपकरणों के खरीद के लिए
  • कंपनी के कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए
  • सहायक कंपनी में निवेश करने के लिए और
  • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए।

कंपनी के बारे में

यूनिमेक एयरोस्पेस लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी। यह कंपनी एयरोइंजन और एयरफ्रेम उत्पादन के लिए मैकेनिक असेंबली, इलेक्ट्रोनिक सिस्टम और घटकों जैसे जटिल उपकरण का निर्माण करती है।

https://apanikhabr.in/vodafone-idea-becomes-debt-free/

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment