शेयर मार्केट में पिछले कुछ समय से गिरावट जारी है। शुक्रवार को भी मार्केट फ्लैट बंद हुआ था। वहीं कुछ ऐसे मल्टीबैगर शेयर हैं जो निवेशकों को लगातार शानदार रिटर्न दे रहे हैं। मार्केट में गिरावट के बावजूद इन शेयरों में अपर सर्किट लग रहा है। इसी में एक शेयर ऐसा भी है जिसने निवेशकों की रकम मात्र 4 महीने में ही दोगुनी कर दी है। वहीं लॉन्ग टर्म की बात करें तो इसने करीब 12000 फीसदी का रिटर्न दिया है। यानी निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।
इस मल्टीबैगर शेयर का नाम अरुणज्योति बायो वेंचर्स लिमिटेड (Arunjyoti Bio Ventures Ltd) है। शुक्रवार को इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट देखने को मिला था। इसके साथ यह शेयर 190.10 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने हाल ही में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरों को 10 भागों में बांटने जा रही है। हालांकि अभी तक स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट नहीं बताई है। इससे भी इसके शेयरों में तेजी आई है।
चार महीने में किया पैसा डबल
इस शेयर ने मात्र 4 महीने में निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। यानी निवेश की रकम को दोगुने से ज्यादा कर दिया है। 20 अगस्त को शेयर की कीमत करीब 93 रुपये थी। वहीं अब 190 रुपये से कुछ ऊपर है। ऐसे में देखा जाए तो इसने निवेश की रकम को चार महीने में दोगुने से ज्यादा कर दिया है।
एक साल में किया मालामाल
बात अगर एक साल की करें तो इसने निवेशकों की झोली भर दी है। एक साल में इसने 368% रिटर्न दिया है। अगर आपने एक साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते आज उनकी वैल्यू 4.68 लाख रुपये होती। यानी आपको एक साल में ही 3.68 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।
5 साल में बना दिया करोड़पति
इसने 5 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। 5 साल पहले इस कंपनी के शेयर की कीमत मात्र 1.59 रुपये थी। तब से लेकर अब तक इसने करीब 11856 फीसदी का रिटर्न दिया है।
5 साल पहले अगर आपने इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो वह रकम बढ़कर आज 1.19 करोड़ रुपये हो चुकी होती। यानी एक लाख रुपये निवेश करने पर आपको एक करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हो चुका होता।
क्या करती है कंपनी?
यह कंपनी बेवरेज इंडस्ट्री में है। यह नॉन-कार्बोनेटेड ड्रिंक्स, जूस और एनर्जी ड्रिंक्स बनाने वाली कई मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए पैकिंग का काम करती है। यानी यह इन कंपनियों के लिए को-पैकर्स की भूमिका है। बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 354 करोड़ रुपये है।
read more
- New year Picks: 2025 में यह 5 स्टॉक्स देंगे दमदार रिटर्न, 70% तेजी के संकेत, निवेशक होंगे मालामाल!
- IREDA Stock पर आया बड़ा अपडेट 2025 में करेगा धमाल ?
- 5 साल में 1900% का बंपर रिटर्न, अब ऑर्डर के दम पर स्टाॅक पकड़ेगा रॉकेट की रफ्तार
- मल्टीबैगर रिटर्न पाने के लिए हो जाइए तैयार, कंपनी ने किया Bonus Share और Dividend का ऐलान!
- ₹2 का Penny Stock बना Suzlon का बाप, 1 हफ्ते में 43% चढ़ा और 3 साल में 730% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न
- खुशखबरी! कर्ज मुक्त हुआ Vodafone Idea, आएगी तूफानी तेजी, स्टॉक पर रखें नजर
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।