1 जनवरी 2025 को बंद रहेंगे शेयर बाजार या नहीं? जानें साल 2025 में कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार

New year 2025: नए साल 2025 के लिए शेयर बाजार के अवकाश का सर्कुलर जारी कर दिया है। अक्सर त्योहारों के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहते हैं और इसके अलावा शनिवार और रविवार को भी शेयर बाजार की छुट्टी होती है। 1 जनवरी 2025 को नए साल पर बैंक बंद रहेंगे तो ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल है कि 1 जनवरी को शेयर बाजार बंद रहेगा या नहीं? तो आईए जानते हैं।

क्या 1 जनवरी को शेयर बाजार बंद रहेंगे?

नया साल 2025 कुछ ही घंटे बाद शुरू होने वाला है। इसकी शुरुआत होने से पहले ही लोग पूरे साल की छुट्टियों के बारे में जानने के लिए उत्सुक है तो ऐसे में निवेशक यह जानना चाहते हैं कि 1 जनवरी को शेयर बाजार खुलेगा या नहीं? पिछले शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने नए साल 2025 में आने वाली छुट्टियां की सूची जारी की है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भारत का सबसे प्रमुख और बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है।

1 जनवरी 2025 को शेयर बाजार खुला रहेगा। नए साल के दिन शेयर बाजार में एनएसई और बीएसई दोनों में कारोबार होगा और आप रोजाना की तरह सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक ट्रेडिंग कर सकते हैं।

नए साल 2025 में 14 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार

दिनांकदिनत्यौहार / अवकाश
26 फरवरी 2025बुधवारमहाशिवरात्रि
14 मार्च 2025शुक्रवारहोली
31 मार्च 2025सोमवारईद-उल-फितर (रमजान ईद)
10 अप्रैल 2025गुरुवारश्री महावीर जयंती
14 अप्रैल 2025सोमवारडॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती
18 अप्रैल 2025शुक्रवारगुड फ्राइडे
01 मई 2025गुरुवारमहाराष्ट्र दिवस
15 अगस्त 2025शुक्रवारस्वतंत्रता दिवस
27 अगस्त 2025बुधवारगणेश चतुर्थी
02 अक्टूबर 2025गुरुवारमहात्मा गांधी जयंती / दशहरा
21 अक्टूबर 2025मंगलवारदिवाली लक्ष्मी पूजन
22 अक्टूबर 2025बुधवारदिवाली – बलिप्रतिपदा
05 नवंबर 2025बुधवारप्रकाश गुरुपर्व (श्री गुरु नानक देव)
25 दिसंबर 2025गुरुवारक्रिसमस

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से शनिवार और रविवार की छुट्टिया

दिनांकदिनत्यौहार / अवकाश
26 जनवरी 2025रविवारगणतंत्र दिवस
6 अप्रैल 2025रविवारश्री राम नवमी
7 जून 2025शनिवारबकरीद
6 जुलाई 2025रविवारमुहर्रम

कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट के लिए NSE हॉलिडे 2025

दिनांकदिनत्यौहार / अवकाशसुबह का सत्र(सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक)शाम का सत्र(शाम 5 बजे से11:30/11:55 अपराह्न)
01 जनवरी, 2025बुधवारनया सालखुलाबंद
26 फरवरी 2025बुधवारमहाशिवरात्रिबंदखुला
14 मार्च 2025शुक्रवारत्यौहारबंदखुला
31 मार्च, 2025सोमवारईद-उल-फितर (रमजान ईद)बंदखुला
10 अप्रैल 2025गुरूवारश्री महावीर जयंतीबंदखुला
14 अप्रैल 2025सोमवारडॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जयंतीबंदखुला
18 अप्रैल, 2025शुक्रवारगुड फ़्राइडेबंदबंद
01 मई, 2025गुरूवारमहाराष्ट्र दिवसबंदखुला
15 अगस्त, 2025शुक्रवारस्वतंत्रता दिवसबंदबंद
27 अगस्त, 2025बुधवारगणेश चतुर्थीबंदखुला
02 अक्टूबर, 2025गुरूवारमहात्मा गांधी जयंती/दशहराबंदबंद
21 अक्टूबर 2025मंगलवारदिवाली लक्ष्मी पूजन*बंदबंद
22 अक्टूबर 2025बुधवारदिवाली-बालीप्रतिपदाबंदखुला
05 नवंबर, 2025बुधवारप्रकाश गुरुपर्ब श्री गुरु नानक देवबंद
खुला
25 दिसम्बर 2025गुरूवारक्रिसमसबंदबंद
https://apanikhabr.in/railway-psu-stock-rvnl-order-big-news/

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment