इस Railway PSU Stock को खरीदने कि मची लुट, गिरते बाजार में चढ़ा 11%, अभी जाएगा इस लेवल तक..

Railway PSU Stock RITES: आज मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इसी गिरावट के बीच पीएसयू रेलवे स्टॉक RITES के शेयरों में 11% की जबरदस्त तेजी देखने को मिली और सुबह के टाइम में स्टॉक में 12% की शानदार तेजी आई थी।

Railway PSU Stock RITES

नया साल 2025 आने वाला है और आज साल 2024 के आखिरी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। इसी गिरावट के बीच सरकार के मालिकाना हक वाली कंपनी रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विसेज के शेयर में जबर्दस्त खरीदारी देखने को मिली। आज स्टॉक पर निवेशक टूट पड़े हैं और स्टॉक में 11% की तेजी आई है।

12% से अधिक की आई तेजी

Railway PSU Stock RITES मंगलवार को 267.15 रुपए पर ओपन हुआ। जबकि 11:20 के आसपास स्टॉक में 302.7 रुपए का इंट्राडे हाई देखने को मिला जो की 12.5% से अधिक तेजी को बताता है। इसके बाद स्टॉक में हल्की गिरावट आई और अब 12:40 के आसपास यह स्टॉक  9.75% की बढ़त के साथ 293 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

RITES का 52 वीक हाई 412.98 रुपए और 52 वीक लो 246.70 रुपए रहा है।

3 साल में 130% कर दिया रिटर्न

इस रेलवे पीएसयू स्टॉक की आज की तेजी के बाद पिछले 5 दिनों में स्टॉक ने 7% का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले 1 महीने में 3% की तेजी आई है पिछले 3 महीने में 16%, 6 महीने में 15% की गिरावट देखने को मिली है। 1 साल में यह स्टॉक 17% तक चढ़ चुका है और पिछले 3 सालों में 129% और 5 साल में 104% से ज्यादा रिटर्न दिया है।

राइट्स लिमिटेड का मार्केट कैप 12847 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 3.37% है। अभी हाल ही में कंपनी ने निवेशकों को 1.75 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। राइट्स के स्टॉक में 72.20% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है तो वहीं रिटेल निवेशकों की 14.97% और अन्य निवेशक की 6.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

https://apanikhabr.in/new-year-2025-market-holiday/

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment