Zomato Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040

Zomato Share Price Target: नए साल के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसी बीच जोमैटो के स्टॉक में भी तेजी देखने को मिल रही है। जोमैटो ने साल 2024 में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और आने वाले समय में भी यह पॉजिटिव संकेत दे रहा है और एक्सपर्ट का कहना है कि साल 2025 में तगड़ा रिटर्न दे सकता है।

जोमैटो शेयर परफॉर्मेंस

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने पिछले साल निवेशकों को मालामाल कर दिया है और अब नए साल की शुरुआत भी अच्छी तेजी के साथ की है। आज 1 जनवरी 2025 को जोमैटो का स्टॉक 0.30% के बढ़त के साथ 278.65 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

जोमैटो का 52 वीक हाई 304.50 रुपए और 52 वीक लो 121.70 रहा है। जोमैटो ने पिछले 1 साल में निवेश को 125% का रिटर्न दिया है। वही दो वर्षों में जोमैटो 370% और 3 वर्षों में 102% का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है।

जोमैटो पर ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने जोमैटो स्टॉक पर बाय रेटिंग दी है और 335 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जोमैटो की शहरों में उपस्थित स्विग्गी की तुलना में अधिक है।

CLSA ने भी जोमैटो के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 370 रुपए प्रति शेयर बताया है एक्सपर्ट ने कहा है कि जोमैटो का कारोबार स्विग्गी के मुकाबले तेजी से बढ़ रहा है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी जोमैटो के स्टॉक को बाय रेटिंग दी है और ₹330 का टारगेट प्राइस बताया है।

जोमैटो 8500 करोड रुपए का करेगी निवेश

जोमैटो ने ब्लैंकिट में निवेश के लिए 8500 करोड़ रुपए जुटाए है। ब्लैंकिट ने तिमाही आधार पर 25% और सालाना आधार पर 120% जीओवी वृद्धि दर्ज की है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि जोमैटो वित्त वर्ष 2025, फाइनेंशियल ईयर 2026 और फाइनेंशियल ईयर 2027 में 4.7%, 8.6% और 29.9% का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स मार्जिन रिपोर्ट करेगा।

Zomato Share Price Target 2025 To 2040

YEARSHARE PRICE TARGET
2025₹458.49
2026₹559.24
2027₹682.35
2028₹804.37
2029₹976.17
2030₹1059.45
2040₹5.000
https://apanikhabr.in/itc-hotels-is-going-to-be-demerged-from-today/

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment