SJVN Ltd का शेयर होगा 120₹ के पार मौका पैसा डबल करने का ?

SJVN Ltd Stock Update : इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन सेक्टर में काम कर रही है कंपनी पिछले कुछ समय से अपने शेयर प्राइस को लेकर बाजार में चर्चित बनी हुई है क्योंकि इसका स्टॉक इतने लंबे समय में काफी अच्छी परफॉर्मेंस कुछ महीनो के भीतर नहीं दिखा पाया है जिसके कारण बाजार की चर्चित दिशाओं में इसका नाम भी जुड़ चुका है

आज जानेंगे इसके कुछ मुख्य बिंदु और आज के दिन आई हुई 6 परसेंट से ज्यादा की तेजी के कारण को आखिर कंपनी में क्या चेंज आए और स्टॉक में क्या बदलाव देखने को मिले जिस वजह से इसमें तेजी का माहौल भी बना और समझेंगे प्रमोटर होल्डिंग के बारे में बिंदुओं को देखते हुए विस्तार विश्लेषण के साथ।

SJVN Ltd की तीखी रफ़्तार

साल 2025 SJVN लिमिटेड के स्टॉक के लिए तो काफी अच्छा रहा क्योंकि इसी दिन बिहार सरकार से इस कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिला ₹5663 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला इस कंपनी के द्वारा इस प्रोजेक्ट के लिए MOU Sign किया गया है इस प्रोजेक्ट छुप बिहार के कैमूर जिले की दुर्गावती नदी के पास लगाया जाएगा।

SJVN Ltd के फंडामेंटल के बारे में

इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 43586 करोड रुपए का है शेयर प्राइस भी करीब 511 रुपए के आसपास बनी हुई है इस कंपनी की बुक वैल्यू करीब 37 रुपए की है और ROE 5% से ज्यादा का एवं फेस वैल्यू भी ₹10 प्रति शेयर की बनी है। इस कंपनी का डिविडेंड पे आउट Healthy Dividend Payout Of 65.4% इस कंपनी में अपने कर्ज को इंप्रूव करते हुए पहुंचा दिया है

48.3 to 23.6 Days तक क्वार्टरली इस कंपनी की सेल्स देखें तो सितंबर 2024 के अंदर 1026 करोड रुपए की रही है इनका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 828 करोड रुपए है और नेट प्रॉफिट करीब 440 करोड रुपए बना हुआ है कंपनी की कंपाउंड सेल्स ग्रोथ अच्छी नहीं है पिछले 10 साल में केवल 3% की ग्रोथ दिखाई दे रही है।

SJVN Ltd का प्रमोटर होल्डिंग पेटर्न

DatePromoter %Pledge %
Sep 202481.850.00
Jun 202481.850.00
Mar 202481.850.00
Dec 202381.850.00
Sep 202381.850.00

READ ALSO :

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment