Jai Corp Share में लगा 20% का लोअर सर्किट, पहुंचा 52 वीक लो पर, अब क्या करें निवेशक ?

Jai Corp share: नए साल के दूसरे दिन जय काॅर्प लिमिटेड के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली और कारोबार के अंत में स्टॉक 20% के लोअर सर्किट के साथ बंद हुआ है। स्टॉक में यह भारी गिरावट एक बड़ी घोषणा के बाद आई है। कंपनी ने अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड में पूंजी कटौती का प्रस्ताव रखा है।

Jai Corp मे लगा 20% का लोअर सर्किट

Jai Corp लिमिटेड के स्टॉक में आज 20% की भारी गिरावट देखने को मिली और स्टॉक लोअर सर्किट के साथ बंद हुआ है। यह गिरावट जय काॅर्प की एक बड़ी घोषणा करने के बाद आई है। कंपनी ने बताया है कि Urban Infrastructure Pvt. Ltd. ने Proposed Capital Reduction के लिए शेयर धारकों की मंजूरी लेने हेतु एक असाधारण आम बैठक बुलाई है।

क्या है मामला?

Urban Infrastructure Pvt. Ltd. के द्वारा पूंजी कटौती उसके शेयर धारकों को, National company Law Tribunal और अन्य रेगुलेटरी अथॉरिटी के अप्रूवल के अधीन है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार Approval और Execution के बाद jai corp को इस लेनदेन से लगभग 364 करोड़ रुपए प्राप्त होने की उम्मीद है।

जानकारी के अनुसार, Urban Infrastructure Pvt. Ltd. के बोर्ड अपने शेयर कैपिटल का 99.75% हिस्सा कम करने का प्रस्ताव करता है, जिसमें इक्विटी शेयर और पूरी तरह से कंपल्सरिली कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयर शामिल है।

जय काॅर्प यह पूंजी कटौती ऐसे समय में कर रही है जब अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी, ड्रोनगिरी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने नवी मुंबई IIA प्राइवेट लिमिटेड में अपनी लगभग 74% की पूरी हिस्सेदारी को 1628.03 करोड़ रुपए में बेच दिया है। वहीं CIDCO ने इस कंपनी में बाकी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी को अपने पास रखा है।

Jai Corp share Price

जय काॅर्प के शेयरों में पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और आज यह स्टॉक 20% तक टूट चुका है और 52 सप्ताह के लो पर पहुंच गया है। जय काॅर्प के स्टॉक में पिछले एक हफ्ते में 22% से ज्यादा की भारी गिरावट आई है। वहीं पिछले तीन महीनों में 34%, 6 महीनों में 40% की गिरावट आई है, जबकि पिछले तीन सालों में इसने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है और 5 साल में 170% का रिटर्न दिया है।

जय काॅर्प का 52 वीक हाई 438 रुपए है और 52 वीक लो 247.90 रुपए है जो कि इसने आज 2 जनवरी, 2025 को बनाया है।

https://apanikhabr.in/bajaj-finance-share-price-target-2025-to-2040/

read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment