मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 Stocks पर दिया बड़ा टारगेट, 2025 में मचाएंगे धमाल, 38% का देंगे बंपर रिटर्न

by Ajay
Date
Motilal Oswal TOP 5 Stocks
---Advertisement---

Motilal Oswal TOP 5 Stocks: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म के नजरिए से 5 टॉप फंडामेंटल्स वाले स्टॉक बताए हैं। यह स्टॉक निवेशकों को आने वाले समय में 38% का बंपर रिटर्न दे सकते हैं।

Motilal Oswal TOP 5 Stocks

ग्लोबल मार्केट के सुस्त संकेतों के बावजूद निफ्टी में 0.8% और सेंसेक्स में 0.7% की तेजी देखी गई है। इसी बीच सोमवार को 3QFY25 अर्निंग रीजंस की शुरुआत आईटी दिग्गज टीसीएस और टाटा एलेक्सी के साथ होगी। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने लॉन्ग टर्म के लिए 5 फंडामेंटली मजबूत स्टॉक बताए हैं जो की निवेशकों को मालामाल करने वाले हैं।

PNJ Gadgil Jewellers Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ज्वेलरी कंपनी PNJ Gadgil Jewellers के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक अगले 1 साल में ₹950 के लेवल को छू सकता है। शुक्रवार को यह स्टॉक बढत के साथ 690.90 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 38% की तेजी देखने को मिल सकती है।

Shareholding Pattern

DATASep 2024Dec 2024
Promoters +83.11%83.11%
FIIs +3.80%1.93%
DIIs +5.80%5.34%
Public +7.29%9.60

Lemon Tree Hotels Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने लेमन ट्री होटल के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है और 190 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह स्टॉक 0.57% की बढ़त के साथ 159.02 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 20% की तेजी देखने को मिल सकती है।

Shareholding Pattern

DATADec 2023Mar 2024Jun 2024Sep 2024
Promoters +23.21%22.87%22.80%22.77%
FIIs +22.82%27.09%27.61%21.75%
DIIs +15.00%15.35%15.20%18.91%
Public +38.90%34.62%34.34%36.51%
Others +0.07%0.06%0.06%0.06%

ICICI Bank Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने फंडामेंटली मजबूत स्टॉक में आईसीआईसीआई बैंक को चुना है और बाय रेटिंग दी है। एक्सपर्ट ने आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक के लिए 1550 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक का स्टॉक लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1265.50 पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 22% की तेजी देखने को मिल सकती है।

Shareholding Pattern

DATASep 2023Dec 2023Mar 2024Jun 2024Sep 2024
FIIs +44.39%43.65%44.77%45.48%46.22%
DIIs +45.27%46.00%45.10%44.45%44.17%
Government +0.26%0.27%0.28%0.28%0.27%
Public +10.09%10.09%9.84%9.79%9.34%
No. of Shareholders17,90,87918,02,20717,85,57218,03,05118,12,907

Max Healthcare Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है और 1380 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह स्टॉक लगभग दो प्रतिशत की बढ़त के साथ 1178.35 रुपए पर बंद हुआ था। मौजूदा भाव से स्टॉक में 17% की तेजी देखने को मिल सकती है।

HCL Technologies Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने फंडामेंटली मजबूत स्टॉक के तौर पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज को चुना है और बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि यह स्टॉक ₹2300 के लेवल को पार कर सकता है। शुक्रवार को एचसीएल टेक का शेयर 1946.65 पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 18% की तेजी देखने को मिल सकती है।

Read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में