TCS Q3 Result: अच्छे रहे तिमाही नतीजे, 12% का आया उछाल, क्या स्टॉक में आएगी तूफानी तेजी?

TCS Q3 Result:  देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने 9 जनवरी 2025 को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, इसमें कंपनी को 12% का शुद्ध मुनाफा हुआ है तो क्या शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है, आईए जानते हैं।

TCS Q3 Result: 12% का हुआ मुनाफा

टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक है, इसी के साथ यह रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनी भी है‌। ऐसे में टीसीएस के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए गए हैं तो क्या इससे शेयर बाजार को राहत मिल सकती है?

गुरुवार 9 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं और कंपनी को कंसोलिडेटेड मुनाफा 12,380 करोड़ रुपए का हुआ है। टीसीएस ने 12400 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान लगाया था। कंपनी ने नतीजे के साथ तीसरा अंतरिम डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

कंपनी का मुनाफा भले ही अनुमान से थोड़ा कम रहा हो लेकिन तिमाही दर तिमाही यह 11,909 करोड़ रुपए से बढ़कर 12,380 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल की इसी अवधि से तुलना की जाए तो 11,058 करोड़ रुपए था, यानी कि साल दर साल कंपनी ने 12% की बढ़त दर्ज की है।

कंपनी की कुल आय 63,973 करोड़ रही है. इसके 64,380 पर रहने का अनुमान था. हालांकि, तिमाही आधार पर कुल आय में गिरावट आई है. पिछली तिमाही में ये 64,259 करोड़ पर थी. Q3 में कंपनी की कुल EBIT 15,657 करोड़ रहा है, 15,700 करोड़ का अनुमान था. कुल EBIT मार्जिन 24.4% अनुमान के मुकाबले 24.47% पर रहा है. ये 24.06% के मुकाबले बढ़ा है.

कंपनी की ऑर्डर बुक TCV 1020 करोड़ डॉलर है. कंपनी ने अपनी कॉमेंट्री में बताया कि वो योजना के मुताबिक कैंपस हायरिंग कर रही है. 31 दिसंबर तक कंपनी के कुल कर्मचारियों की कुल संख्या 6.07 लाख है. कंपनी ने बताया कि वो जमीन खरीद में प्रमोटर की 2 एंटिटी में 1625 करोड़ का निवेश करेगी. 

टीसीएस ने किया डिविडेंड का ऐलान

टीसीएस ने तिमाही नतीजे के साथ ही निवेशकों को तीसरा अंतरिम डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड देने की भी घोषणा की है। कंपनी ने जानकारी दी है कि वह अपने शेयरधारकों को ₹10 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपए प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड देगी और कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी 2025 तय की है, यानी कि डिविडेंड का लाभ उठाने के लिए आपके पास रिकॉर्ड डेट से पहले कंपनी के शेयर होने चाहिए।

https://apanikhabr.in/ireda-share-q3-live-update-2025/

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment