Suzlon को छोड़ो, देखो ये ₹10 से भी कम के 7 Penny Stocks, गिरावट में भी कर देंगे मालामाल!

Penny Stocks: निवेशकों को किसी भी पेनी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसकी वित्तीय स्थिति और भविष्य की संभावनाओं को ध्यान से जान लेना चाहिए, क्योंकि पेनी स्टॉक में यदि सही समय पर सही स्टॉक में निवेश नहीं किया जाएगा तो नुकसान होने के बहुत ज्यादा चांस हो सकते हैं। परंतु पैनी के कुछ फायदे भी है, स्टॉक में निवेश करने के लिए ज्यादा पैसों की आवश्यकता नहीं होती है और अगर सही स्टॉक में सही समय पर निवेश कर दिया जाए तो पैसा डबल भी हो सकता है।

Penny Stock

पेनी स्टॉक उन कंपनियों के शेयर होते हैं जो आमतौर पर छोटी कंपनियां होती है, इनके मार्केट केपीटलाइजेशन भी बहुत कम होता है और यह मुख्य रूप से छोटे निवेशकों के लिए आकर्षक होती है। आज हम ऐसे ही 7 पेनी स्टाक की बात कर रहे हैं जिनका प्राइस ₹10 से भी कम है और पिछले 5 सालों में इन शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

कुश इंडस्ट्रीज लिमिटेड

कुश इंडस्ट्रीज लिमिटेड का स्टॉक शुक्रवार को 9.90 रुपए पर बंद हुआ है। इस पेनी स्टॉक ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 942.11% का बंपर रिटर्न दिया है। यानी की 5 साल पहले इस स्टॉक की कीमत 95 पैसे थी और आज यह ₹10 के करीब पहुंच चुका है।

फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड

फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज का प्राइस ₹3 से भी कम है। यह स्टॉक शुक्रवार को लोअर सर्किट के साथ 2.57 रुपए पर बंद हुआ था। कंपनी ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 600% का बंपर रिटर्न दिया है।

विसागर फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड

वीसागर फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टॉक शुक्रवार को 5% के लोअर सर्किट के साथ 0.71 रुपए पर बंद हुआ है। स्टॉक ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 820% का रिटर्न दिया है।  यह पैनी स्टॉक 5 साल पहले 8 पैसे का था और अब 71 पैसे का हो चुका है।

डीएसजे कीप लर्निंग लिमिटेड

डीएसजे कीप लर्निंग का स्टॉक 5 साल पहले 87 पैसे का था और अभी यह ₹4 से ऊपर आ चुका है। यानी कि पिछले 5 सालों में स्टॉक ने 540% का रिटर्न दिया है। शुक्रवार को यह स्टॉक अपर सर्किट के साथ 4.06 रुपए पर बंद हुआ था।

कैस्पियन कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड

कैस्पियन कॉर्पोरेट का स्टॉक 5 साल पहले 1.40 रुपए पर था और अभी यह स्टॉक 9.6 रुपए पर पहुंच चुका है। यानी कि पिछले 5 सालों में स्टॉक ने 560 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है। शुक्रवार को स्टॉक लोअर सर्किट के साथ 9.26 रुपए पर बंद हुआ था।

सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड

सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड का स्टॉक शुक्रवार को 4.74 प्रतिशत के गिरावट के साथ 8.04 रुपए पर बंद हुआ था और 5 साल पहले स्टॉक का प्राइस 0.55 रुपए था। यानी कि स्टॉक ने पिछले 5 साल में 1287% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, इस स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

Compounded Sales Growth
5 Years:9%
3 Years:19%
TTM:39%
Compounded Profit Growth
5 Years:-2%
3 Years:58%
TTM:80%
https://apanikhabr.in/railway-psu-stock-railtel-share-price-target/

नंदन डेनिम लिमिटेड

नंदन डेनिम लिमिटेड का स्टॉक फिलहाल 5 रुपए के आसपास है और 5 साल पहले स्टॉक की कीमत 1.04 रुपए थी यानी कि पिछले 5 साल में स्टॉक ने 319% का रिटर्न दिया है।

Compounded Sales Growth
10 Years:8%
5 Years:7%
3 Years:23%
TTM:55%
Compounded Profit Growth
10 Years:1%
5 Years:15%
3 Years:168%
TTM:7331%
https://apanikhabr.in/ireda-share-made-big-profit-in-q3/

Read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment