Indian Railway PSU पर आई बड़ी खबर, शेयर में आ सकती है तूफानी तेजी! बाजार खुलने पर रखें नजर

by Ajay
Date
Indian Railway PSU Stock
---Advertisement---

Indian Railway PSU Stock: रेल पहियो का आयात कम करने के लिए भारतीय रेलवे ने एक भारतीय कंपनी के साथ समझौता किया है। इस खबर के दम पर स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है तो निवेशकों को स्टॉप पर नजर रखने की सलाह होगी।

Indian Railway PSU Stock पर आई बड़ी खबर

इंडियन रेलवे ने रेल पहियों का आयात कम करने के लिए एक भारतीय कंपनी के साथ हाथ मिलाया है। अधिकारियों से यह जानकारी मिली है कि भारतीय रेलवे, पहियों की जरूरत के लिए मुख्य रूप से चीन पर निर्भर है। रेलवे के अनुसार वह 1960 के दशक से ही इंजन और कोचिंग स्टॉक के लिए आवश्यक विभिन्न प्रकार के पहियों का आयात ब्रिटेन, चेक गणराज्य, ब्राज़ील, रोमानिया, जापान, चीन, यूक्रेन और रूस जैसे देशों से करता रहा है।

पिछले साल रूस यूक्रेन से लगभग 900 करोड़ रुपए के पहिये आयत

रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि वर्ष 2024-25 के दौरान चीन और रूस/यूक्रेन से लगभग 900 करोड़ रुपए के पहिये आयात किए गए थे और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड से लगभग 4000 पहिए मंगवाए गए थे. वर्तमान में रूस यूक्रेन संकट के कारण पहियो का ज्यादातर आयात जरूरत चीन से पूरी की जा रही है और यह भी जानकारी मिली है कि “अधिक और उच्च गति वाली रेलगाड़ियां के शामिल होने के कारण 2026 तक पहियों की आवश्यकता बढ़कर 2 लाख तक पहुंचाने का अनुमान है।”

रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड और टीटागढ़ रेल सिस्टम के साथ किया गया समझौता

मंत्रालय के अनुसार 2024-25 के लिए मौजूदा घरेलू उत्पादन क्षमता केवल 75000 पहियों की है, इसलिए उसने एक भारतीय कंपनी रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड और टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड के समुह के साथ सहयोग करके इसे बढ़ाने की योजना बनाई है। यह अगले 20 सालों तक प्रति वर्ष 8000 पहियों की आपूर्ति कर सकता है। जानकारी मिली है कि ग्रुप के मुख्य सदस्य रामकृष्ण ने एक खास काम के लिए बनाई गई कंपनी के जरिए कॉन्ट्रैक्ट पूरा करने की गुजारिश की है।

RKFL मार्च 2025 से करेगी मशीनों की आपूर्ति

रेलवे के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने 9 दिसंबर 2024 के RKFL में इस बात के लिए हां कह दी है, लेकिन यह हां एक शर्त पर मंजूर हुई है। इस खास काम के लिए बनाई गई कंपनी में ज्यादातर हिस्सेदारी मुख्य सदस्य से जुड़ी होनी चाहिए। रामकृष्ण की ओर से प्रतिक्रिया का इंतजार है। बयान में कहा गया है की जानकारी के अनुसार कंपनी ने पहिया परियोजना की स्थापना के लिए तमिलनाडु में 72.75 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है, तथा परियोजना के निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। शेड निर्माण सहित सिविल कार्य जारी है।

मंत्रालय ने कहा कि विक्रेता से मिली सूचना के अनुसार सभी मशीनों का ऑर्डर दे दिया गया है, तथा उनकी आपूर्ति मार्च, 2025 में शुरू होने की उम्मीद है. “जानकारी के अनुसार, संयंत्र का निर्माण मार्च, 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। रामकृष्ण के अनुरोध पर, रेलवे बोर्ड ने नमूना उद्देश्यों के लिए भुगतान के आधार पर 20 पहियों के जारी करने के लिए एक पत्र जारी किया है.”

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में