Motilal Oswal Stock: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार काफी नीचे आ चुका है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अगले तीन हफ्तों में अर्निंग अच्छी रहे तो विदेशी निवेशकों की वापसी हो सकती हैं। ऐसे में निवेशक कुछ चुनिंदा शेयरों में खरीदारी कर अच्छा खासा रिटर्न पा सकते हैं। इसी बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने जनवरी महीने में निवेशकों के लिए कुछ ऐसे स्टॉक बताए हैं जो कि निवेशकों को 50% तक का बंपर रिटर्न देने वाले हैं।
अगर आप भी जनवरी में 50% तक का रिटर्न पाना चाहते हैं तो इन स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इन स्टॉक्स को बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस भी बताया है आईए जानते हैं।
ICICI Bank Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। शुक्रवार को यह स्टॉक 1249.85 रुपए पर बंद हुआ था। मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक के लिए 1550 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 132% का रिटर्न दिया है।
HCL Tech Share Price Target
ब्रोकरेज फ्रम ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। यह स्टॉक गिरावट वाले बाजार में भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है। शुक्रवार को स्टॉक में 3% की तेजी देखने को मिली थी। मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए 2400 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। पिछले 5 सालों में स्टॉक ने 245% का रिटर्न दिया है।
L&T Share Price Target
कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी एलएंडटी पर मोतीलाल ओसवाल ने बाय रेटिंग दी है और ₹5300 का टारगेट प्राइस बताया है। पिछले 5 साल में स्टॉक में 215% का रिटर्न दिया है।
PN Gadgil Jewellers Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने मिड कैप जेम्स एंड ज्वेलरी कंपनी PN Gadgil Jewellers पर खरीदारी करने की सलाह दी है और 950 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह स्टॉक ₹636.90 रुपए पर बंद हुआ था।
LT Foods Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने मिडकैप एग्री प्रोडक्ट्स कंपनी एलटी फूड्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है और 520 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। अगले 1 साल में स्टॉक में 29% की तेजी देखने को मिल सकती है।
Anant Raj Share Price Target
मिडकैप रेजिडेंशियल, कमर्शियल प्रोजेक्ट्स अनंत राज (Anant Raj) पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. शेयर 885.55 रुपये पर है. टारगेट प्राइस 1,100 रुपये दिया है. मार्केट कैप 30,276.14 करोड़ रुपये है. एक साल में स्टॉक में 24% का अपसाइड दिख सकता है.
Max Healthcare Share Price Target
हॉस्पिटल कंपनी मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. शेयर 1149.45 रुपये पर है. टारगेट प्राइस 1,380 रुपये दिया है. मार्केट कैप 1,11,741.72 करोड़ रुपये है. एक साल में स्टॉक में 20% का अपसाइड दिख सकता है.
M&M Share Price Target
ऑटो कंपनी M&M पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. शेयर का भाव 3092.05 रुपये है. टारगेट प्राइस 3,420 रुपये दिया है. मार्केट कैप 3,84,505.33 करोड़ रुपये है. एक साल में स्टॉक में 11% तक अपसाइड दिख सकता है.
read more
- Adani Wilmar Share Price: अदानी ग्रुप पर आया बड़ा अपडेट, 7% लूढ़का शेयर, Buy Sell Or Hold?
- 1000 रुपए के पार जाएगा Tata Group का यह स्टॉक, एक्सपर्ट ने दी बाय रेटिंग, नाम…
- Laxmi Dental IPO ने खुलने से पहले जुटाए 314 करोड़ रुपए, जानें आप कब लगा सकते हैं बोली
- Indian Railway PSU पर आई बड़ी खबर, शेयर में आ सकती है तूफानी तेजी! बाजार खुलने पर रखें नजर
- इस PSU Stock में आई 5 सालों की सबसे बड़ी गिरावट, एक हफ्ते में लुढ़का 16%, क्या आगे भी जारी रहेगी गिरावट?
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।