Suzlon से भी ज्यादा गिरावट आई इन 5 Penny Stocks में, ₹15 से कम है कीमत, भूल कर भी ना करें Buy

Date
Penny Stock
---Advertisement---

Penny Stocks: यह जरूरी नहीं है कि पैनी स्टॉक बंपर रिटर्न ही दे, कुछ पैनी स्टॉक में बहुत ज्यादा गिरावट भी देखने को मिलती है। कुछ पेनी स्टॉक निवेशकों को बहुत ही कम समय में मालामाल कर देते है तो कुछ पेनी स्टॉक कंगाल भी बना देते हैं। आज हम ऐसे पांच पैनी स्टॉक की बात कर रहे हैं जिनका प्राइस ₹15 से भी कम है और उन्होंने निवेशकों को 25% तक का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

Penny Stock: गुजरात टूलरूम

सबसे पहले हम बात कर रहे हैं गुजरात टूलरूम (Gujarat Toolroom) की। पिछले कारोबारी सप्ताह में इस पेनी स्टॉक ने 22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज कि. अब यह स्टॉक 14.71 रुपए पर है। पिछले 1 साल में स्टॉक में 70% की गिरावट देखने को मिली है।

रजनीश वेलनेस

दूसरे स्थान पर रजनीश वेलनेस (Rajneesh Wellness) है. स्टॉक ने पिछले 1 हफ्ते में 18% की गिरावट दर्ज की है तो वहीं पिछले तीन महीने में 61% तक टूट चुका है, जबकि 1 साल में 90% की गिरावट आई है। रजनीश वैलनेस का स्टॉक 1.23 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

जीजी इंजीनियरिंग

हमारी लिस्ट में तीसरे स्थान पर जीजी इंजीनियरिंग (GG Engineering) का स्टाॉक आता है. इस माइक्रोकैप स्टॉक ने बीते सप्ताह 13% की कमजोरी दर्ज की और पिछले 6 महीनों में 41% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। जीजी इंटरप्राइजेज का शेयर 1.34 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

सवाका एंटरप्राइजेज

सवाका एंटरप्राइजेज (Sawaka Enterprises) में पिछले हफ्ते 13% की गिरावट देखने को मिली और स्टॉक ने पिछले एक साल में 50% की गिरावट दर्ज की है। सवाका का इंटरप्राइजेज का करंट प्राइस 0.64 है।

श्रेष्ठा फिनवेस्ट

वहीं, हमारी इस लिस्ट में सबसे आखिरी स्थान पर श्रेष्ठा फिनवेस्ट (Shrestha Finvest) का स्टॉक आता है. इस कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने से गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले सप्ताह यह स्टॉक 11% तक टूट चुका है और स्टॉक का करंट प्राइस 0.72 रुपए है।

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में