Energy Stock: नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में तेजी से बढ़ती हुई कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के स्टॉक में आज 20% का लोअर सर्किट देखने को मिला है। केवल एक ही दिन में यह स्टॉक 20% टूट चुका है और पिछले एक सप्ताह में स्टॉक में 32% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
Energy Stock waaree Renewables Share Price
भारतीय शेयर बाजार में नए साल की शुरुआत से लेकर अब तक गिरावट जारी है और एक्सपर्ट का मानना है कि बजट तक यह गिरावट जारी रहने वाली है। आज 13 जनवरी को कारोबारी हफ्ते के पहले दिन निफ्टी 1.26% की बड़ी गिरावट के साथ 237 रुपए पर कारोबार कर रहा है। तो वहीं सेंसेक्स 1.33% की गिरावट के साथ 76,510.91 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसी गिरावट के बीच बाजार में वारी रिन्यूएबल्स के स्टॉक में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। स्टॉक केवल एक ही दिन में 20% टूट चुका है और 2 दिन में 32% की बहुत बड़ी गिरावट आई है।
वारी रिन्यूएबल्स का स्टॉक आज सोमवार को हल्की गिरावट के साथ खुला था, परंतु जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया स्टॉक में गिरावट आई गई और फिर 12:27 के आसपास स्टॉक में 20% का लोअर सर्किट लग गया। वारी रिन्यूएबल्स का 52 वीक हाई 3037.75 है और 52 वीक लो 467.56 रुपए है।
1 साल में निवेशकों का पैसा किया डबल
वारी रिन्यूएबल्स कंपनी के स्टॉक में पिछले एक हफ्ते में 32%, 1 महीने में 33%, 3 महीने में 50% और 6 महीने में 51% की गिरावट देखने को मिली है। जबकि पिछले 1 साल में इस एनर्जी स्टॉक ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है अगर बात की जाए पिछले 3 सालों की तो वारी रिन्यूएबल्स ने 1200% का जबरदस्त रिटर्न दिया है और 5 साल में 31,600% का बंपर रिटर्न दिया है।
Waaree Renewables Fundamental Analysis
वारी रिन्यूएबल्स का मार्केट कैप 12,392 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.08% है। कंपनी का ROE 62.05% है। इस एनर्जी स्टॉक में 76.40% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 24.61% रिटेल निवेशकों की और 0.99% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।
वारी रिन्यूएबल्स एनर्जी कंपनी सोलर पैनल, बैटरी स्टोरेज और अन्य ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन के क्षेत्र में काम करती है।
- 1000 रुपए के पार जाएगा Tata Group का यह स्टॉक, एक्सपर्ट ने दी बाय रेटिंग, नाम…
- Suzlon, IREDA सहित ये 5 स्टॉक बनने वाले हैं रॉकेट, 33% का मिलेगा ताबड़तोड़ रिटर्न, आज ही करें Buy
- Laxmi Dental IPO ने खुलने से पहले जुटाए 314 करोड़ रुपए, जानें आप कब लगा सकते हैं बोली
- Sat Kartar Shopping Share Price Target 2025,2026,2027,2028,2029,2030,2040
- Indian Railway PSU पर आई बड़ी खबर, शेयर में आ सकती है तूफानी तेजी! बाजार खुलने पर रखें नजर
- इस PSU Stock में आई 5 सालों की सबसे बड़ी गिरावट, एक हफ्ते में लुढ़का 16%, क्या आगे भी जारी रहेगी गिरावट?
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।