Stock Market Crash: इतने दिनों से शेयर बाजार में क्यों मचा है हाहाकार? जानें ये 4 बड़े कारण, क्या आगे भी जारी रहेगी गिरावट?

by Ajay
Date
Stock Market Crash
---Advertisement---

Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को ऐसा हाहाकार मचा की एक ही दिन में निवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपए डूब गए। सेंसेक्स 1048 अंक टूटकर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 345 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ।

Stock Market Crash

भारतीय शेयर बाजार के लिए सप्ताह का पहला दिन सोमवार Black Monday साबित हुआ। मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। सितंबर महीने के अंत से ही जो गिरावट की शुरुआत हुई, वह जनवरी 2025 में भी जारी है।

निफ्टी और बैंक निफ़्टी इंडेक्स में इनके ऊपरी स्तरों से 12% की गिरावट आ चुकी है और अब सबसे अहम बात यह है कि ग्लोबल बाजार में भी सुस्ती छाई हुई है। डॉलर की मजबूत होती स्थिति और जियो पोलिटिकल अनिश्चितताओं को लेकर हर जगह सतर्कता बनी हुई है और अभी इसका ज्यादा असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है।

1.अमेरिका और ट्रंप मिले ये संकेत?

नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियां महंगाई बढ़ा सकती हैं, जिससे ब्याज दरों में कटौती में देरी हो सकती है. इससे अमेरिकी बिजनेस निवेशकों के लिए अधिक आकर्षक हो जाते हैं. ट्रंप के आयात पर प्रस्तावित टैरिफ भारतीय कंपनियों पर असर डाल सकते हैं, जो अपने बिजनेस के लिए अमेरिकी बाजार पर निर्भर हैं. इससे इन कंपनियों के भविष्य का आउटलुक प्रभावित हो सकता है.

हाल ही में अमेरिका में 256,000 नई नौकरियां जुड़ीं, जो अर्थव्यवस्था की मजबूत स्थिति को दर्शाती हैं. ये आंकड़े ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को कम करते हैं, जिससे डॉलर मजबूत हो रहा है और एफआईआई (FIIs) का भारतीय बाजार से पैसा निकालने का सिलसिला तेज हो गया है.

2. डॉलर की मजबूती

अमेरिकी डॉलर मजबूत हो रहा है, जिससे विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) भारतीय जैसे विकासशील बाजारों से मुनाफा निकाल रहे हैं. डॉलर में कमाई कम अनुकूल दिख रही है, जिससे भारतीय बाजार पर दबाव बढ़ रहा है. डॉलर की मजबूती के कारण भारतीय रुपये की कीमत घट रही है, जिससे भारतीय बाजारों में और गिरावट आई है.

3. भारतीय कंपनियों पर प्रभाव

भारतीय अर्थव्यवस्था की धीमी विकास दर के कारण भारतीय कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ भी कम हो रही है. पिछले कुछ वर्षों की तेज आय वृद्धि के बाद अब इनकी वैल्यूएशन में गिरावट आ रही है.

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि भारतीय बाजार में 4-6% की और गिरावट हो सकती है, इसके बाद रिकवरी शुरू होगी. ट्रंप की नीतियों पर स्पष्टता उनके शपथ ग्रहण के 1-2 सप्ताह बाद आने की संभावना है. इससे बाजार का सेंटीमेंट थोड़ा स्टेबल हो सकता है.

4. क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी

क्रूड ऑयल के कीमतों में लगातार तेजी आ रही है जो महंगाई बढ़ने का जोखिम बढ़ा रहा है। क्रूड के दाम 81 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल चुके हैं। जो की मार्केट के लिए नेगेटिव संकेत दे रहा है।

इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स क्या करें?

अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशक पैनिक के माहौल में शांत रहें. सिर्फ पोर्टफोलियो का रिस्क मैनेजमेंट करें. ट्रेडर्स उछाल में पोजीशन हल्की करें या बिकवाली करें. एकतरफा तेज गिरावट के बाद उतार-चढ़ाव बढ़ने की आशंका है.

लार्जकैप से स्मॉलकैप तक सब लाल-लाल

बात करें शेयर बाजार में मचे हाहाकार के बीच गिरने वाले शेयरों की, तो लार्ज कैप से लेकर स्मॉलकैप तक सब लाल-लाल नजर आया है.
लार्जकैप कंपनियों में शामिल Zomato Share (6.52%), PowerGrid Share (4.09%), Adani Ports Share (4.08%), Tata Steel Share (3.49%), NTPC Share (3.23%), Tata Motors Share (3.06%) और M&M Share (2.99%)
फिसलकर बंद हुआ. इस कैटेगरी में शामिल 30 में से 26 शेयर लाल निशान पर क्लोज हुए.

मिडकैप कैटेगरी में शामिल AWL Share (10%), RVNL Share (8.94%), Policy Bazar Share (8.90%), Mazgaon Dock Share (8.70%), Kalyan Jewellers Share (8.60%), Phoenix Ltd Share (8.58%), JSW Infra (7.22%), Paytm Share (6.79%) और SJVN Share (6.50%) व BHEL Share (5.82%) तक टूटकर बंद हुआ. स्मॉलकैप में JustDial Share (12.98%), PCBL Share (10.11%) और Orchid Pharma Share (9.53%) फिसलकर क्लोज हुआ.

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में