Defence PSU Stock BEL: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट जारी है। इसी गिरावट के बीच बहुत सी कंपनियों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। गिरावट के बीच डिफेंस पीएसयू स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। नवरत्न डिफेंस पीएसयू स्टॉक बाजार की भारी गिरावट के बीच पिछले एक हफ्ते में 12% तक टूट चुका है। परंतु, अब यह स्टॉक ऑर्डर के दम पर निवेशकों को बंपर रिटर्न देने वाला है।
Defence PSU Stock BEL News
BEL Share Price: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार, 13 जनवरी का दिन बड़े गिरावट वाला रहा. लगातार चौथे दिन बाजार में गिरावट रही और चारो तरफ बिकवाली होने से बाजार 7 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया. निफ्टी 345 अंक गिरकर 23,085 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 1048 अंक गिरकर 76,330 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 692 अंक गिरकर 48,041 पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की तगड़ी पिटाई होती दिखी. इनमें लगातार 4 दिनों से गिरावट दर्ज हो रही है.
BEL को मिला बड़ा ऑर्डर
इस बीच नवरत्न डिफेंस कंपनी BEL (Bharat Electronic Limited) ने जानकारी दी है कि उसे एक बड़ा ऑर्डर मिला है. गिरते बाजार में कंपनी को 561 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
BEL ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि “नवरत्न रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम BEL को 23 दिसंबर, 2025 को दिए गए आखिरी डिस्क्लोजर के बाद से 561 करोड़ का अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं. इन ऑर्डर में संचार उपकरण, इलेक्ट्रो ऑप्टिक्स, सैटकॉम नेटवर्क का अपडेशन, राडार और अग्नि नियंत्रण प्रणाली कलपुर्जे सेवाएं आदि शामिल हैं. इन आदेशों के साथ ही BEL के चालू वित्तीय वर्ष में अबतक 10,362 करोड़ का ऑर्डर मिला है.”
BEL Share Price
कंपनी की इस खबर के बीच आज BEL का स्टॉक निफ्टी के टॉप 5 लूजर्स में से रहा. शेयर 4.37% गिरकर 259 रुपये पर बंद हुआ. आज के कारोबार में 258.30 रुपये इसका इंट्राडे लो था. वहीं, 268 इंट्राडे हाई था. BEL के शेयरों पर नजर डालें तो डिफेंस स्पेस की कमजोरी साफ दिखाई देती है. ये शेयर पिछले 5 दिनों में करीब 9 प्रतिशत गिरा है, वहीं 1 महीने में करीब 18% गिर चुका है. पिछले 6 महीनों में शेयर 22% नीचे आ चुका है. लेकिन पिछले 1 साल की रफ्तार देखें तो ये 37% ऊपर है. वहीं, पिछले 5 सालों में शेयर में 615% का रिटर्न मिल चुका है.
- 1000 रुपए के पार जाएगा Tata Group का यह स्टॉक, एक्सपर्ट ने दी बाय रेटिंग, नाम…
- Suzlon, IREDA सहित ये 5 स्टॉक बनने वाले हैं रॉकेट, 33% का मिलेगा ताबड़तोड़ रिटर्न, आज ही करें Buy
- Laxmi Dental IPO ने खुलने से पहले जुटाए 314 करोड़ रुपए, जानें आप कब लगा सकते हैं बोली
- Sat Kartar Shopping Share Price Target 2025,2026,2027,2028,2029,2030,2040
- Indian Railway PSU पर आई बड़ी खबर, शेयर में आ सकती है तूफानी तेजी! बाजार खुलने पर रखें नजर
- इस PSU Stock में आई 5 सालों की सबसे बड़ी गिरावट, एक हफ्ते में लुढ़का 16%, क्या आगे भी जारी रहेगी गिरावट?
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।