HCL Tech Q3 Results: निवेशकों को होगा डबल मुनाफा, दो-दो डिविडेंड का किया ऐलान, इस दिन है रिकॉर्ड डेट..

HCL Tech Q3 Results: एचसीएल टेक्नोलॉजीज कंपनी ने हाल ही में तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं जिसमें कंपनी के आय में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। नतीजे के साथ ही कंपनी ने बोर्ड निवेशकों को दो-दो डिविडेंड देने का ऐलान किया है। शेयर बाजार के भारी गिरावट के बीच सभी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर में भी पिछले कई दिनों से गिरावट देखी गई है।

Table of Contents

HCL Tech Q3 Results

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, तिमाही आधार पर HCL Tech का चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 8.4% बढ़कर 4,594 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 4,237 करोड़ रुपये था. कंपनी की परिचालन आय दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में 3.56% बढ़कर 29,890 करोड़ रुपये रही, सितंबर तिमाही में 28,862 करोड़ रुपये थी. दिसंबर तिमाही में HCL Tech का EBITDA 5,821 करोड़ रुपये रहा. वहीं, . EBIT मार्जिन 19.6% दर्ज हुआ है.

दिसंबर तिमाही में कंपनी का टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) 2,095 मिलियन डॉलर रहा, जो मजबूत डील पाइपलाइन को दर्शाता है. कंपनी ने FY25 के लिए गाइडेंस बरकरार रखा गया, जिसमें कॉन्सटेंट करेंसी टर्म्स में रेवेन्यू ग्रोथ 4.5-5% के बीच अपेक्षित है और सर्विसेज रेवेन्यू ग्रोथ भी 4.5-5% रही है. EBIT मार्जिन 18-19% के बीच रहने का अनुमान है.

कंपनी ने तीसरी तिमाही में नए 2,134 कर्मचारियों की भर्ती की है और इसे मिलाकर एचसीएल टेक के कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 2,20,755 हो गई है. अक्टूबर से दिसंबर 2024 की अवधि में कंपनी में नौकरी छोड़ने की दर 13.2% रही है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के आंकड़े 12.8% से अधिक है.

HCL Tech Dividend

एचसीएल टेक ने तिमाही नतीजे के साथ निवेशकों को डबल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ने 2 रुपये फेस वैल्यू पर 12 रुपये (600%) का अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की घोषणा की है. इसके अलावा, 2 रुपये फेस वैल्यू 6 रुपये (300%) प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड (Special Dividend) की भी मंजूरी दी है. इसका मतलब, निवेशकों को एक शेयर पर कुल 18 रुपये का डिविडेंड मिलेगा.

HCL Tech Dividend Record Date

आईटी कंपनी के बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की भी घोषणा कर दी है. अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी 2025 तय की गई है. जबकि डिविडेंड का भुगतान 24 जनवरी 2025 को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा.

https://apanikhabr.in/defence-psu-stock-bel-order-news/

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment