Dixon Share Price: डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर में मंगलवार को 13% की भारी गिरावट देखने को मिली है और स्टॉक पिछले 1 महीने में 16% तक टूट चुका है। आगे एक्सपर्ट का कहना है कि इसमें 41% तक की भारी गिरावट देखने को मिल सकती है।
Dixon Share Price
21 जनवरी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, परंतु थोड़े ही समय बाद गिरावट देखने को मिली और अब बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहा है। इसी बीच कंपनी के शेयर में शुरुआती कारोबार में ही जबरदस्त गिरावट आई और अब कारोबारी स्तर के बीच में स्टॉक लगभग 13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15229 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
एक्सपर्ट ने कहा है कि इस शेयर में भारी गिरावट के पीछे एक बड़ा कारण है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के अनुसार कंपनी के शेयरों में अभी और अधिक गिरावट देखने को मिलेगी। ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के तिमाही नतीजे के बाद वैल्यूएशन संबंधी चिंताओं को कारण बताया है।
डिक्सन टेक्नोलॉजीज में आएगी बड़ी गिरावट
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने सोमवार 20 जनवरी को शेयर बाजार बंद होने के बाद दिसंबर तिमाही के नतीजे की रिपोर्ट को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड पर अपनी अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। जेफरीज की अंडरपरफॉर्म रेटिंग 12,600 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ आती है, जिससे की यह संकेत मिलता है कि स्टॉक में अभी 28% के गिरावट आने की संभावना है।
वहीं दूसरी तरफ गोल्डमैन सैक्स ने 10,240 रुपए का टारगेट प्राइस के साथ डिक्सन टेक्नोलॉजीज को बेचने की सलाह दी है जो की जेफरीज के द्वारा स्टॉक के लिए बताई गई कीमत से भी कम है। यानी कि मौजूदा भाव से स्टॉक में 41% तक के गिरावट देखने को मिल सकती है।
क्या कहा ब्रोकरेज ने?
जेफरीज ने अपने नोट में लिखा है कि मोबाइल पीएलआई कार्यकाल 2026 में समाप्त हो रहा है और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक बिक्री साल दर साल आधार पर 32% डॉलर कम हो गई है। जेफरीज के अनुसार वित्तीय वर्ष 2026 की कीमत से कमाई के 107 गुना पर, डिक्सन का जोखिम इनाम बढ़ गया है और उसकी अंडरपरफॉर्म को दिखाता है।
दूसरी ओर सीएलएसए ने 18800 के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि यह मोबाइल सेगमेंट है, जो डिक्शन के लिए मध्य अवधि में विकास को गति देगा। वित्तीय वर्ष 2024 से 27 के बीच सीएलएसए को उम्मीद है कि डिक्सन का राजस्व, ब्याज, कर, मूल्य हास और परिशोधन से पहले की कमाई का शुद्ध लाभ 59%, 58%, और 67% की सीएजीआर पर बढ़ेगा।
1 साल में दिया 152% का बंपर रिटर्न
डिक्सन टेक्नोलॉजीज के स्टॉक में पिछले हफ्ते 5%, पिछले 1 महीने में 16% और 3 महीने में 2% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं पिछले 6 महीनों में 40% और पिछले 1 साल में 152% का बंपर रिटर्न दिया है। अगर बात की जाए पिछले 3 सालों की तो स्टॉक ने 200% और 5 सालों में 1721% का तगड़ा रिटर्न दिया है।
read more
- IRFC Share Price Q3 Results: इस PSU स्टॉक को हुआ तगड़ा मुनाफा, शेयरों में हो सकता है धमाल, रखें नजर
- ₹15 का Penny Stock टक्कर देगा Suzlon को, एक हफ्ते में चढ़ा 16%, निवेशक हुए मालामाल
- Laxmi Dental Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- Zomato Q3 Results: जोमैटो को लगा बड़ा झटका, मुनाफे में आई भारी गिरावट, अचानक 4% लुढ़क गए शेयर
- Jio Coin Share Update : Jio Coin के आने के बाद आ सकती हैं Ambani के Penny Stock में तेज़ी 2025 में !
- Suzlon Energy Share 2025 में कर सकता हैं मालामाल जाने कितना देगा रिटर्न !
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।