Upcoming IPO: आज हम बात कर रहे हैं ऐसे दो आईपीओ की जो की निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देने वाले हैं। यह दोनों ही आईपीओ 22 जनवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे और 24 जनवरी को बंद होंगे। इनमें से एक आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग के पहले ही दिन 60% का मुनाफा दे सकता है।
Upcoming IPO: Denta Water IPO
अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे यह निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके काम की खबर है क्योंकि आज हम यहां एक नहीं बल्कि दो आईपीओ के बारे में बात कर रहे हैं जो की एक ही दिन खुलेंगे और निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देंगे।
हमारे पहले आईपीओ का नाम है डेंटा वाटर आईपीओ। यह आईपीओ 22 जनवरी बुधवार 2025 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 24 जनवरी 2025 को बंद होगा। डेंटा वाटर कंपनी इस आईपीओ के जरिए 220.50 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में लगभग 0.75 करोड़ नए शेयर जारी करेगी।
डेंटा वाटर आईपीओ का प्राइस बैंड 279 रुपए से 294 प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का लाॅट साइज 50 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को आईपीओ में कम से कम 14,700 रुपए का निवेश करना होगा।
कब होगी लिस्टिंग
डेंटा वाटर आईपीओ 27 जनवरी 2025 को अलॉट किया जाएगा और आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर बुधवार 29 जनवरी 2025 को होगी।
Denta Water IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार डेंटा वाटर आईपीओ जीएमपी 165 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि यह आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग के पहले ही दिन 60% का रिटर्न दे सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 459 रुपए पर हो सकती है।
Rexpro Enterprises IPO
हमारे दूसरे आईपीओ का नाम है रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज आईपीओ, यह कंपनी वाशी महाराष्ट्र में फर्नीचर निर्माण करती है। रेक्सप्रो इंटरप्राइजेज का आईपीओ बुधवार 22 जनवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और शुक्रवार, 24 जनवरी, 2025 को बंद होगा। इस आईपीओ में कंपनी 53.65 करोड़ रुपए जुटाएगी और 6.3 करोड़ रुपए के 4.50 लाख शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी।
रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज आईपीओ का प्राइस बैंड 145 प्रति शेयर तय किया गया है और इस आईपीओ का लाॅट साइज 1000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,45,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशक के लिए लाॅट साइज 2 लाॅट का है जिसके लिए उन्हें 2,90,000 रुपए का निवेश करना होगा।
Rexpro Enterprises IPO Listing
रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर 27 जनवरी 2025 को अलॉट किए जाएंगे और आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर बुधवार 29 जनवरी 2025 को होगी।
Rexpro Enterprises IPO GMP
रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 145 रुपए पर हो सकती है।
read more
- IRFC Share Price Q3 Results: इस PSU स्टॉक को हुआ तगड़ा मुनाफा, शेयरों में हो सकता है धमाल, रखें नजर
- ₹15 का Penny Stock टक्कर देगा Suzlon को, एक हफ्ते में चढ़ा 16%, निवेशक हुए मालामाल
- Laxmi Dental Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- Zomato Q3 Results: जोमैटो को लगा बड़ा झटका, मुनाफे में आई भारी गिरावट, अचानक 4% लुढ़क गए शेयर
- Jio Coin Share Update : Jio Coin के आने के बाद आ सकती हैं Ambani के Penny Stock में तेज़ी 2025 में !
- Suzlon Energy Share 2025 में कर सकता हैं मालामाल जाने कितना देगा रिटर्न !
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।