Indiamart intermesh Q3 Results: इंडियामार्ट इंटरमेश के शेयर में बुधवार को 10% की भारी गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि इस स्टॉक के तिमाही नतीजे मजबूत रहे हैं। कंपनी के स्टॉक का खराब प्रदर्शन देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने इसके टारगेट प्राइस में भी बदलाव किया है आईए जानते हैं।
Indiamart intermesh Q3 Results
हाल ही में इंडियामार्ट इंटरमेश ने तिमाही नतीजे जारी किए गए हैं। जिसमें सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 10% का मुनाफा हुआ है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 121 करोड रुपए रहा है। मजबूत तिमाही नतीजों के बाद भी शेयर में आज बुधवार को 10% की गिरावट देखने को मिल रही है और शेयर 2080 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
इंडियामार्ट इंटरमेश का बड़ा रेवेन्यू
कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16% के बढ़ोतरी के साथ 354.30 करोड़ रुपए रहा है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 305.30 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी का EBITDA 61.40% बढ़ गया है जो कि इस बार के दिसंबर क्वॉर्टर में 138.30 करोड़ रुपए रहा है। 1 साल पहले इसी तिमाही में यह 85.70 करोड़ रुपए था।
क्या कहा मार्केट एक्सपोर्ट ने?
मनीकॉन्ट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार दो मार्केट एक्सपर्ट ने इंडिया मार्ट इंटरमेश के कमजोर प्रदर्शन को लेकर चिंता जताई है। ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने रिड्यूस रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने इंडियामार्ट के स्टॉक का ₹2500 से टारगेट प्राइस घटाकर 1970 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि कोविड के बाद पहली बार कंपनी के सब्सक्राइबर्स की संख्या में कमी आई है।
इसके अलावा ब्रोकरेज हाउस नोमूरा ने कंपनी को न्यूट्रल रेटिंग दी है। इस ब्रोकरेज हाउस ने 3150 रुपए के टारगेट प्राइस को घटाकर ₹1900 कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस सब्सक्राइबर संख्या के घटने को लेकर चिंता व्यक्त की है। साथ ही ग्राहकों के जुड़ाव में भी कमजोरी का संकेत बताया है।
Indiamart intermesh share price
इंडियामार्ट इंटरमेश का शेयर आज 9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2093 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इंडियामार्ट इंटरनेशनल का 52 वीक हाई 3198.40 और 52 वीक लो 2065.40 रुपए रहा है जो कि इसने आज 22 जनवरी को बनाया है। इंडियामार्ट स्टॉक ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 100% का रिटर्न दिया है।
इंडियामार्ट इंटरमेश लिमिटेड भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन बिजनेस टू बिजनेस मार्केटप्लेस है। यह कंपनी खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं को जोड़ती है इसका मुख्यालय नोएडा में है।
read more
- Upcoming IPO: कल खुलेंगे यह 2 आईपीओ, होगा 60% का जबरदस्त मुनाफा, प्राइस ₹145 प्रति शेयर
- Zomato के साथ ही Swiggy ने दिया बड़ा झटका, 11% टुटे शेयर, ये है बड़ी वजह..
- Dixon Share Price: सावधान! 41% की आएगी भारी गिरावट, बेचने की मची तगड़ी होड, एक ही दिन में टूटा 13%
- इस Power Stock पर दिखा ऑर्डर का असर, गिरते बाजार में स्टॉक में आई तेजी, निवेशक मालामाल
- IRFC Share Price Q3 Results: इस PSU स्टॉक को हुआ तगड़ा मुनाफा, शेयरों में हो सकता है धमाल, रखें नजर
- ₹15 का Penny Stock टक्कर देगा Suzlon को, एक हफ्ते में चढ़ा 16%, निवेशक हुए मालामाल
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।