Stallion India Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040

Stallion India Share Price Target: स्टैलियन इंडिया कंपनी कल 23 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली है और यह कंपनी लिस्टिंग के दिन निवेशकों को 35% का जबरदस्त रिटर्न दे सकती है। जिन निवेशकों को यह आईपीओ अलॉट हो गया है उन्हें तगड़ा रिटर्न मिलने वाला है और जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट नहीं हुआ है उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में कंपनी के टारगेट प्राइस के बारे में जानने वाले हैं।

Stallion India IPO

स्टैलियन इंडिया आईपीओ 16 जनवरी से 20 जनवरी तक खुला था और कंपनी इस आईपीओ में 38.72 करोड़ रुपए के 0.43 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी और कंपनी इस आईपीओ के जरिए 199.45 करोड रुपए जुटाना चाहती है।

स्टैलियन इंडिया आईपीओ का प्राइस 85 रुपए से 90 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था और इस आईपीओ का लोट साइज 165 शेयर का था। रिटेल निवेशकों ने इस आईपीओ में कम से कम 14,850 रुपए निवेश किए हैं।

Share Holding Pre-IssueJanuary 16, 2025 to January 20, 2025
Listing Date[.]
Face Value₹10 per share
Price Band₹85 to ₹90 per share
Minimum Investment₹14025
Lot Size165 Shares
Issue TypeBook Built Issue IPO
Listing AtBSE, NSE
Share Holding Pre Issue6,14,66,514 shares
Share Holding Post Issue7,93,25,254 shares

Stallion India IPO Allotment

स्टैलियन इंडिया आईपीओ 21 जनवरी 2025 को निवेशकों को अलॉट किया गया है। जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हो गया है उन्हें इस आईपीओ में जबरदस्त रिटर्न मिलने वाला है और जिन निवेशकों को आईपीओ अलाॅट नहीं हुआ उन्हें आज रिफंड कर दिया जाएगा। आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर गुरुवार 23 जनवरी 2025 को होगी।

Stallion India IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार स्टैलियन इंडिया आईपीओ जीएमपी आज 31 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि यह आईपीओ लिस्टिंग के पहले दिन निवेशकों को 35% का रिटर्न दे सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 121 रुपए पर हो सकती है।

क्या करती है कंपनी?

स्टैलियन इंडिया कंपनी की स्थापना वर्ष 2002 में हुई थी। यह कंपनी रेफ्रिजरेंट और औद्योगिक गैसों और संबंधित प्रोडक्ट्स को बेचने के व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी के प्राथमिक व्यवसाय में रेफ्रिजरेंट और औद्योगिक गैसों को दी डीबल्किंग, ब्लेडिंग और प्रोसेसिंग करना और पहले से भरे हुए डिब्बे और छोटे सिलेंडर कंटेनर की बिक्री शामिल है।

स्टैलियन इंडिया कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए रेफ्रिजरेंट डिबल्किगं और ब्लेडिंग सुविधा के लिए पूंजीगत में आवश्यकताओं के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

188 गुना हुआ सब्सक्राइब

स्टैलियन इंडिया आईपीओ 188.32 गुना सब्सक्राइब हुआ है। शहजाद शेरियारा रुस्तमजी, मनीषा शहजाद रुस्तमजी और रोहन शहजाद रुस्तमजी कंपनी के प्रमोटर है।

Stallion India Share Price Target 2025

MonthMinimum Price  (Rs)Maximum Price (Rs)
January121200
February202215
March220245
April229260
May239264
June246270
July250270
August240278
September249289
October264280
November280290
December290300

Stallion India Share Price Target 2025 to 2040

यहां पर आपको स्टैलियन इंडिया शेयर प्राइस टारगेट बताया जा रहा है मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार की स्थिति को देखते हुए आगे इनमें बदलाव भी किया जा सकता है।

YearLaxmi Dental Share Price Target
2025200
2026355
2027483
2028415
2029749
2030855
20403000
https://apanikhabr.in/hdfc-bank-q3-results-live/

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment