6 महीने के नीचले स्तर पर HPCL, Q3 में हुआ तगड़ा मुनाफा, अब रॉकेट बनने वाला है शेयर, पैसा डबल?

HPCL Q3 Results: हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में चार गुना बढ़त दर्ज हुई है। साथ ही कामकाजी मुनाफा में 119% की जबरदस्त तेजी आई है।

HPCL Q3 Results

गैस और पेट्रोलियम सेक्टर की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिस कारण आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में एचपीसीएल के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और शेयर ₹380 रुपए के पास पहुंच गया। परंतु, बाद में धीरे-धीरे स्टॉक में गिरावट आती गई और कारोबार के अंत में 2.7% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

महारत्न ऑयल पीएसयू हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कल बाजार बंद होने के बाद अपने दमदार नतीजे पेश किए। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 471 प्रतिशत बढ़ा है। इसके अलावा तिमाही आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 379% बढ़ा है और कंपनी के कामकाजी मुनाफे और रेवेन्यू के मोर्चे पर भी जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की गई है। एचपीसीएल का कामकाजी मुनाफा जहां 119% बढ़ा है वहीं रेवेन्यू में 10.6% का उछाल आया है।

HPCL Q3 Results में हुआ जबरदस्त मुनाफा

एचपीसीएल की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,508.66 करोड रुपए दर्ज किया गया है। पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही में यह 986.44 करोड रुपए था। चालू वित्त वर्ष के सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 348.19 करोड़ रुपए रहा था। वही ऑपरेशन्स रेवेन्यू सालाना आधार पर 1,18,443 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,18,936 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी की कुल आय 1,19,013.33 से बढ़कर 1,19,501.09 करोड़ रुपए साल दर साल है।

HPCL का कामकाजी मुनाफा तिमाही आधार पर 27 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 5970 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं मार्जिन 2.7 प्रतिशत बढ़कर 5.4% हो गया। कंपनी ने अप्रैल दिसंबर 2024 की अवधि में 18.53 मिलियन मीट्रिक टन का अब तक का सबसे अधिक क्रूड थ्रुपुट दर्ज किया जो पिछले वर्ष के समान अवधि की तुलना में 12.4% अधिक है घरेलू बाजार में एचपीसीएल ने तिमाही के दौरान 8.2% की बिक्री वृद्धि हासिल की, जबकि उद्योग की वृद्धि 6.3 प्रतिशत रही।

HPCL Share Price

हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन का शेयर आज शुक्रवार को 2.75% की गिरावट के साथ 352 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एचपीसीएल का 52 वीक हाई 457.15 रुपए और 52 वीक लो 270 रुपए रहा है। एचसीएल का मार्केट कैप 77,070 करोड़ रुपए है और डिविडेंड 5.80% है।

हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के स्टॉक में पिछले कई महीनो से गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले तीन महीनों में स्टॉक 11% तक गिर चुका है, तो वहीं 6 महीने में 2%, 1 साल में 20% और 3 साल में 71% का रिटर्न दिया है। अगर बात की जाए पिछले 5 सालों की तो हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन ने 114% का रिटर्न दिया है।

https://apanikhabr.in/exicom-tele-system-share-orders-news/

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment