₹2 के Penny Stock ने बनाया करोड़पति, 5 साल में 1 लाख के बने 3 करोड़, मौका या धोखा?

Penny Stock: भारत की अग्रणी इको रिसाॅर्ट कंपनी प्रवेग ने निवेशकों को पिछले 5 सालों में बंपर रिटर्न दिया है। जिन निवेशकों ने 5 साल पहले ₹1 लाख स्टॉक में लगाया था अब उनका 3 करोड़ हो चुका है।

Penny Stock: Praveg Share

यह जरूरी नहीं होता है कि सभी पेनी स्टॉक निवेशकों को मालामाल करें, परंतु कुछ पैनी स्टॉक ऐसे होते हैं जो की बहुत ही कम समय में निवेशकों की झोलियां भर देते हैं। आज हम एक ऐसे ही पेनी स्टॉक के बारे में बात कर रहे हैं जिसने पिछले 5 सालों में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। उस समय स्टॉक की कीमत केवल ₹2 थी।

भारत की अग्रणी इको रिसाॅर्ट कंपनी Praveg के शेयरों में अब पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन इसके बाद भी स्टॉक ने लाॅन्ग टर्म में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस पैनी स्टॉक ने पिछले 5 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया।

5 साल पहले ₹3 पर था शेयर

प्रवेश के शेयर में पिछले एक महीने से गिरावट देखने को मिल रही है और शेयर एक महीने में 6% से ज्यादा टूट चुका है। परंतु पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो यह लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट स्टॉक है। 5 साल पहले Praveg का भाव 2.35 पर था। तब से अब तक कंपनी के शेयर की कीमत में 29814% की तेजी देखने को मिली है। जबकि पिछले 1 साल में स्टॉक में 32% की गिरावट आई है। यह शेयर शुक्रवार को 682.50 रुपए पर बंद हुआ है।

किस साल दिया कितना रिटर्न

वर्ष 2019 में कंपनी ने निवेश को 50% का बंपर रिटर्न दिया वहीं अगर देखा जाए 2020 में तो स्टॉक ने 1086%, 2021 में 210% और 2022 में 79% का रिटर्न दिया है और वर्ष 2023 में स्टॉक 166% तक उछल चुका था।

Praveg Fundamental Analysis

प्रवेग का मार्केट कैप 1,763 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.14% है। प्रवेग का 52 वीक हाई 1048.70 रुपए और 52 वीक लो 615.50 रुपए रहा है। स्टॉक में 45.97 प्रतिशत प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। जबकि 38.33 प्रतिशत रिटेल निवेशकों, 10.41% विदेशी निवेशकों, 2.66 प्रतिशत म्युचुअल फंड्स और 2.62% अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी है।

क्या करती है कंपनी?

प्रवेग लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है, जो प्रदर्शनी प्रबंधन, इवेंट मैनेजमेंट, पर्यटन और आतिथ्य सेवाएं देती है। यह कंपनी लग्जरी हॉस्पिटैलिटी सेवाओं में भी काम करती है। प्रवेग लिमिटेड का मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद में है। कंपनी लग्जरी टेंट सिटी और रिसॉर्ट बनाती है।

https://apanikhabr.in/larsen-and-toubro-news-today/

read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment