Q3 Results: आज शनिवार 25 जनवरी 2025 को कई बड़ी कंपनी अपने वित्तीय वर्ष 2025 के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। इनमें ICICI Bank,IDFC Bank ,Yes Bank, NTPC, NTPC Green Energy, jk Cement जैसे बड़े नाम शामिल है कुल मिलाकर 28 कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेगी।
Q3 Results Today
पिछले हफ्ते कई बड़ी कंपनियों ने वित्त वर्ष 2024-25 के तीसरी तिमाही के अपने दमदार नतीजे पेश किए हैं। इसी बीच आज शनिवार 25 जनवरी को 28 कंपनियां अपने वित्तीय रिजल्ट्स की रिपोर्ट जारी करेंगी, जिन पर निवेशकों के नज़ारे बनी हुई है। आज जिन कंपनियों के अक्टूबर दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए जाने हैं उनमें ICICI Bank,IDFC First Bank ,Yes Bank, NTPC, NTPC Green Energy, jk Cement, Orient Bell, जैसे बड़े नाम शामिल है। इनके अलावा Transport Corporation of India Ltd,SBFC Finance Ltd or Macrotech Developer भी आज अपने रिजल्ट्स जारी करेगी।
ICICI Bank Q3 Results: मजबूत नतीजे की उम्मीद
भारत के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक आज 25 जनवरी को अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाले हैं। बैंक के निदेशक मंडल तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की समीक्षा करेंगे और उन्हें मंजूरी देंगे। विशेषज्ञ का मानना है कि बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम में मजबूत वृद्धि देखने को मिल सकती है। हालांकि नेट प्रॉफिट में मामूली वृद्धि का अनुमान लगाया गया है। इसी के साथ यह भी संभावना है कि बैंक के मार्जिन में हल्की गिरावट भी आ सकती है।
Yes Bank Q3 Results
Yes Bank के अक्टूबर दिसंबर तिमाही के नतीजे क्वार्टर 2 की तरह मजबूत साल दर साल मुनाफे की ओर संकेत कर रहे हैं। हालांकि तिमाही दर तिमाही प्रदर्शन थोड़ा कमजोर हो सकता है। विशेषण का मानना है कि बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन स्थिर रहेगा। लेकिन प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग में कमी के कारण दबाव पड़ सकता है।
IDFC First Bank Q3 Results
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से मजबूत नतीजे की उम्मीद की जा रही है। हालांकि बैंक की एसेट क्वालिटी को लेकर चिंता बनी हुई है क्योंकि इसका बड़ा हिस्सा सुरक्षित रिटेल और माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट में निवेशित है।
मोतीलाल ओसवाल के अनुसार बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 15.7% साल दर साल और 13.6% तिमाही दर तिमाही बढ़कर 4958 करोड़ पर पहुंच सकता है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट 29.8 प्रतिशत साल दर साल और 3.3 प्रतिशत तिमाही दर तिमाही बढ़कर 2027 करोड रुपए तक पहुंचाने की उम्मीद है। हालांकि, नेट प्रॉफिट में तिमाही दर तिमाही 149.3% की वृद्धि के बावजूद साल दर साल आधार पर 10.1% की गिरावट होने की संभावना है जो 500 करोड़ रुपए पर आ सकता है।
NTPC Green Energy Q3 Results
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी नवंबर 2024 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी तब से लेकर अब तक कंपनी काफी चर्चा में है। कंपनी को कई प्रोजेक्ट भी मिले हैं और आज शनिवार को कंपनी तीसरी तिमाही के तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है जिसको लेकर काफी हलचल मची हुई है।
read more
- Larsen & Toubro को लगा बड़ा झटका, कंपनी से 70000 करोड़ का छिना नेवी कॉन्ट्रैक्ट, शेयरों में होगा असर?
- Adani Group की अफवाह का सामने आया सच, सोमवार को धमाल होगा अदानी शेयर में
- DR Agarwal Healthcare IPO: 29 जनवरी को खुलेगा 3000 करोड़ रुपए का आईपीओ, GMP जानकर हो जाएंगे हैरान?
- 6 महीने के नीचले स्तर पर HPCL, Q3 में हुआ तगड़ा मुनाफा, अब रॉकेट बनने वाला है शेयर, पैसा डबल?
- Cyient में मचा हाहाकार, 19% टूटा शेयर, निवेशक परेशान! क्या आगे भी जारी रहेगी गिरावट?
- Polycab Share Price: अनुमान से बेहतर आए तिमाही नतीजे, शेयर में तूफानी तेजी के संकेत!
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।