Yes Bank Q3 Results: यस बैंक ने किया कमाल, तीसरी तिमाही में 164% का तगड़ा उछाल, फोकस में रहेंगे शेयर

Yes Bank Q3 Results: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक को अक्टूबर दिसंबर 2024 तिमाही में 164 प्रतिशत का जबरदस्त मुनाफा हुआ है। बैंक के ब्याज आय तीसरी तिमाही में बढ़कर 7829 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही में 6984 करोड़ रुपए थी। तिसरी तिमाही के नतीजे में जबरदस्त उछाल के कारण सोमवार को येस बैंक के शेयर फोकस में रहने वाले हैं।

Yes Bank Q3 Results

शनिवार को लगभग 28 कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए गए, जिनमें से कई कंपनियां को जबरदस्त मुनाफा हुआ है। उसी में से आज हम एक कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं जिसको तिसरी तिमाही में जबरदस्त प्रॉफिट हुआ है।

हम बात कर रहे हैं यस बैंक की। प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने अक्टूबर दिसंबर 2024 की तीसरी तिमाही में जबरदस्त मुनाफा पेश किया है। स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 164.5% बढ़कर 612.27 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 1 साल पहले इसी तिमाही में यस बैंक में मुनाफा 231.40 करोड़ रुपए था। स्टैंडअलोन बेसिस पर इनकम दिसंबर 2024 तिमाही में 9341.15 करोड़ रुपए रही, जो 1 साल पहले 8179.45 करोड रुपए थी।

यस बैंक ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि यस बैंक के दिसंबर 2024 तिमाही का प्रॉफिट पिछले 1 साल के मुकाबले 24.9% बढ़कर 1079 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले यह 864.05 करोड़ रुपए था। शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 10.2% है की बढ़त के साथ 2,224 करोड़ रुपए हो गई। शुद्ध ब्याज मार्जिन दिसंबर 2024 तिमाही में 2.4% रहा।

NPA में गिरावट

एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर बैंक का सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात दिसंबर तिमाही के अंत में बढ़कर 1.6 प्रतिशत हो गया जो कि पिछले साल 2% था। इसी तरह, शुद्ध एनपीए या खराब कर्ज पिछले वित वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में 0.9% से घटकर 0.5% रह गया। पूंजी पर्याप्तता अनुपात घटकर 15.2% हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में 16% था।

Yes Bank Share Price

यस बैंक का शेयर पिछले कई दिनों से काफी चर्चा में है। शुक्रवार को स्टॉक 1.25% की गिरावट के साथ 18.24 रुपए पर बंद हुआ था। यस बैंक का 52 वीक हाई 32.85 रुपए और 52 वीक लो 17.06 रुपए रहा है। येस बैंक के स्टॉक में पिछले 1 साल में 28% की गिरावट आई है।

यस बैंक फंडामेंटल एनालिसिस

यस बैंक के फंडामेंटल्स की बात करें तो इसका मौजूदा मार्केट कैप 57,184 करोड़ रुपए हैं। स्टॉक का पीई रेश्यो 31.9 रुपए है और आरओसीई 5.81 प्रतिशत है। आरओई 3.11% है और बुक वैल्यू 14.6 रुपए है।

https://apanikhabr.in/icici-bank-q3-results/

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment