निवेशकों को लगा तगड़ा झटका, ITC Hotels लिस्ट होते ही लुढ़का 34%, डूब गए निवेशकों के पैसे! क्या करें निवेशक?

ITC Hotels Share Price: आईटीसी होटल्स के शेयर आज 29 जनवरी को एनएसई पर ₹180 प्रति शेयर के डिस्कवरी प्राइस पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी ने कोई आईपीओ जारी नहीं किया है, बल्कि बिना आईपीओ के ही शेयर आज लिस्ट किए गए हैं। लिस्ट होते ही कंपनी के शेयर में 34% की भारी गिरावट देखी गई है।

ITC Hotels Share Listing

एफएमसीजी दिग्गज आईटीसी लिमिटेड से अलग हुआ होटल बिजनेस आईटीसी होटल के शेयर आज बुधवार 29 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में एनएसई पर लिस्ट हुए हैं। आईटीसी होटल्स सिगरेट से एफएमसीजी समूह आईटीसी लिमिटेड की एक अलग यूनिट है। आईटीसी होटल्स का कारोबार डि मर्जर 1 जनवरी को हुआ था, जिससे आईटीसी होटल स्वतंत्र रूप से लिस्ट हो सके। आईटीसी होटल्स का प्राइस NSE पर 260 रुपए प्रति शेयर था और बीएसई पर 270 रुपए प्रति शेयर तय किया गया ।कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 30% डिस्काउंट पर हुई है।

ITC Hotels Share 30% गिरावट के साथ हुआ लिस्ट

आईटीसी होटल के शेयर आज अपनी पैरेंट कंपनी आईटीसी लिमिटेड से अलग होकर शेयर बाजार में लिस्ट हो चुके हैं। आईटीसी होटल्स का शेयर एनएसई पर ₹180 प्रति शेयर के साथ लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के साथ ही शेयर में 5% का लोअर सर्किट लग गया और अब शेयर में 33.27% के गिरावट के साथ 173.60 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं।

ITC Hotels Demerger

आईटीसी होटल का डिमर्जर रेश्यो 1:10 था। जिसका अर्थ है कि मौजूदा आईटीसी शेयर धारकों को आईटीसी के 10 शेयर के बदले 1 आईटीसी होटल का शेयर प्राप्त हुआ है। पैरेंट कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने नई यूनिट में 40% हिस्सेदारी बरकरार रखी है, बाकी 60% शेयर धारकों को डिस्ट्रीब्यूशन की गई। कंपनी ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण की कोलकाता पीठ ने 16 दिसंबर, 2024 को इस कारोबार विभाजन योजना को मंजूरी दी थी। आईटीसी होटल्स 90 जगह पर 140 से अधिक होटल का संचालन करती है और इसके 6 अलग-अलग ब्रांड है।

क्या करें निवेशक?

मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि आईटीसी होटल्स का लंबी अवधि में प्रदर्शन इसके फंडामेंटल्स और होटल इंडस्ट्रीज के ग्रोथ पर निर्भर करेगा। यदि निवेशक लॉन्ग टर्म के लिहाज से स्टॉक को रखते हैं तो गिरावट पर खरीदारी करने का एक अच्छा मौका है। वहीं जो निवेशक शॉर्ट टर्म रिटर्न चाहते हैं उन्हें थोड़ा सा तर्क रहना चाहिए।

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment