You are currently viewing Tata Motors Q3 Results: 22% घटा मुनाफा, आई 7% की भारी गिरावट, Buy, Sell OR Hold?
Tata Motors Q3 Results

Tata Motors Q3 Results: 22% घटा मुनाफा, आई 7% की भारी गिरावट, Buy, Sell OR Hold?

Tata Motors Q3 Results: टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने बुधवार को अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का प्रॉफिट पिछले साल के समान तिमाही के मुकाबले घट गया है, लेकिन पिछली तिमाही के मुकाबले 63% तेजी आई है। इससे कंपनी के शेयर में शुरुआती कारोबार में ही 9% की भारी गिरावट देखने को मिली और अब कारोबार के अंत में स्टॉक 7% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

Tata Motors Q3 Results

कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड ने 29 जनवरी बुधवार को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। अक्टूबर दिसंबर 2025 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 22% की गिरावट आई है। इसमें कंपनी ने इस अवधि ने 5451 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया है। यह आंकड़ा एनालिस्ट के अनुमान से भी कम है। कंपनी के प्रदर्शन पर कमजोर मार्जिन और जैगुआर लैंड रोवर की धीमी बिक्री का असर पड़ा, तिमाही आधार पर कुछ तेजी देखने को मिली है।

कुल बिक्री में मामूली सुधार के चलते ऑपरेशन से रेवेन्यू 2.7% बढ़कर 1,13,575 करोड़ रुपए हो गया। हालांकि, मार्केट सालाना 60 बेसिस प्वाइंट घटकर 13.7% हो गया। EBIT 10000 करोड़ रुपए रहा, जिसमें 60 बेसिस पॉइंट का सुधार देखा गया।

टाटा मोटर्स का Q3 सेगमेंटल परफॉर्मेंस

लग्जरी व्हीकल बनाने वाली कंपनी ने 7.5 मिलियन डॉलर का रिकॉर्ड तिमाही रिवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 1.5% अधिक है। EBIT मार्जिन 9% प्रतिशत रहा जो 1 दशक में सबसे अधिक हालांकि EBITDA मार्जिन 200 बेसिस प्वाइंट घटकर 14.2% पर आ गया।

टाटा मोटर्स शेयर पहुंच 52 वीक लो पर

बुधवार को टाटा मोटर्स के शेयर 752.45 रुपए पर बंद हुए थे। कारोबार के शुरुआती दौर में स्टॉक में 9% की भारी गिरावट आई। परंतु कारोबार के अंत में स्टॉक 7.40% की गिरावट के साथ 696.60 रुपए पर कारोबार कर रहा है। टाटा मोटर्स ने आज 683.20 रुपए का 52 वीक लो बनाया है। जबकि टाटा मोटर्स का 52 वीक हाई 1179 रुपए है। टाटा मोटर्स की इस भारी गिरावट के पीछे कंपनी के कमजोर नतीजे हैं।

Tata Motors Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने टाटा मोटर्स के तिमाही नतीजे के बाद टारगेट प्राइस को घटा दिया है। पहले मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा टाटा मोटर्स के लिए 750 रुपए का टारगेट प्राइस बताया गया था, परंतु अब टारगेट प्राइस घटाकर ₹720 कर दिया गया है।

टाटा मोटर्स के शेयर में पिछले 1 साल में 18% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं अगर पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस देखी जाए तो स्टॉक ने निवेशकों को 265 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Reply