Budget 2025 में रेलवे सेक्टर के लिए कोई बदलाव नहीं, बिखर गए Railway Stocks, क्या करें निवेशक?

by Ajay
Date
Budget 2025
---Advertisement---

Budget 2025: आज शनिवार 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने देश के आम बजट पेश किए हैं। बजट के बाद रेलवे स्टॉक में भारी गिरावट देखने को मिली है। लगभग सभी रेलवे स्टॉक लाल निशान में बंद हुए हैं। आईए जानते हैं ऐसे में निवेशकों को क्या करना चाहिए?

Budget 2025 Big Update

आज शनिवार को भारतीय शेयर बाजार में रोजाना की तरह कारोबार हुआ और कारोबार की शुरुआत में बजट के दिन हरे निशान में हुई, परंतु बाद में भारी गिरावट देखने को मिली और निफ़्टी 0.11% की गिरावट के साथ और सेंसेक्स 0.01% की बढ़त के साथ बंद हुआ।

बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे बजट को लेकर किसी भी तरह का कोई ऐलान नहीं किया, जिस कारण रेलवे स्टॉक में भारी गिरावट देखने को मिली। फाइनेंशियल ईयर 2026 के लिए रेलवे एलोकेशन को  2.55 लाख करोड रुपए पर फिक्स्ड रखा गया है। फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए भी यह  2.55 लाख करोड़ रुपए था। IRCON में 9.28%, IRFC में 6.44%, RVNL में 8.98%, रेलटेल में 6.87%, TEXMACO RAIL में 9.46% और Jupiter Wagons में 5.74% की गिरावट देखने को मिली।

बजट में एलोकेशन बढ़ाने का था अनुमान

बाजार का यह अनुमान था कि Budget 2025 में रेलवे के लिए 16-17% ज्यादा एलोकेशन किया जाएगा। बाजार के कुछ जानकारो का कहना था कि रेलवे कैपेक्स पर सरकार का जोर रहेगा और ओवरऑल ग्रॉस एलोकेशन 2.9-3 लाख करोड़ रुपए तक हो सकता है। हालांकि बजट में रेलवे बजट का नाम भी नहीं लिया गया और ओवरऑल एलोकेशन को 2.55 लाख करोड रुपए पर फिक्स रखा गया है।

रोलिंग स्टॉक के लिए एलोकेशन घटाया गया

Budget 2025 से जानकारी मिली है कि कि Budget 2026 में रोलिंग सेट्स के लिए 45,530 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया है, जबकि FY2025 के लिए एलोकेशन 46,251 करोड़ रुपए था। एलोकेशन घटने के कारण रोलिंग स्टॉक्स बनाने वाली कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई है। Jupiter wagons, Titagarh Rail Systems,BEML जैसी कंपनी इस सेगमेंट में काम करती है और इनमें आज भारी गिरावट देखने को मिली।

सिग्नलिंग एंड टेलिकॉम का एलोकेशन बढ़ाया गया

सिग्नलिंग एंड टेलिकॉम सेगमेंट के लिए एलोकेशन को 6800 करोड़ रुपए रखा गया है जो FY25 के लिए 6006 करोड़ रुपए है. इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट्स के लिए 6150 करोड़ रुपए का एलोकेशन किया गया है जो FY25 के लिए 6072 करोड़ रुपए था. पिछले 3 सालों में रेलवे बजट एलोकेशन की बात करें तो FY24 के लिए यह 245791 करोड़ रुपए था. FY25 के लिए इसे रिवाइज कर 255347 करोड़ रुपए कर दिया गया है, जबकि FY26 के लिए 255445 करोड़ रुपए पर इसे फिक्स रखा गया है.

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में