You are currently viewing Adani Green Energy Stock : आ सकते है बड़े बदलाव क्या जाएगा 2500₹ के पार
Adani Green Energy Stock : आ सकते है बड़े बदलाव क्या जाएगा 2500₹ के पार

Adani Green Energy Stock : आ सकते है बड़े बदलाव क्या जाएगा 2500₹ के पार

Adani Green Energy Stock : दोस्तों अदानी ग्रुप का एक ऐसा स्टॉक जिसने पिछले 5 वर्षों में तबाही रिटर्न दिया लेकिन इस समय अदानी ग्रीन एनर्जी का शेयर काफी समस्याओं से जूझ रहा है क्योंकि 5 वर्षों में तो 366 परसेंट यह स्टॉक भाग चुका है जिसे अपना हाई साल 2022 में करीब 2882 रुपए के आसपास का लगाया

लेकिन अभी के समय केवल 914 के आसपास ट्रेड कर रहा है आखिर कंपनी में हुआ क्या क्या फाइनेंशियल फंडामेंटल में क्या चेंज आए तीन एनर्जी सेक्टर में काम कर रही इस कंपनी में किन चीजों की समस्या आई थी इस वजह से इसके हालत इतनी बिगड़ गए।

आपको बता दे इस कंपनी में कोई बड़े हालत या चेंज नहीं हुए हैं कंपनी काफी अच्छा कर रही है ग्रीन एनर्जी सेक्टर में काफी तेजी से अपने आप को विकसित करने में लगी हुई है रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट में कही ग्रंथ के साथ आगे बढ़ रही है जिसका मार्केट कैप 144603 करोड रुपए है शेयर प्राइस के आसपास फेस वैल्यू ₹10 की बनी हुई है।

Adani Green Energy Ltd के मुख्य फंडामेंटल

इस कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग 60% के आसपास एक कंपनी के ऊपर कर्ज बहुत ज्यादा है जिसे हम Debt To Equity कहते हैं वह 6.38 के करीब है प्रमोटर्स कंपनी में 60% से ज्यादा होल्डिंग रखते हैं अपने कर्ज को भी कंपनी काफी इंप्रूव तरीके से आगे लेकर जा रही है

इस कंपनी के क्वार्टरली रिजल्ट पर नजर डाले तो दिसंबर 2024 में कंपनी की सेल्स 2365 करोड रुपए रही जहां नेट प्रॉफिट 474 करोड रुपए का है कंपनी की कंपाउंड सेल्स ग्रोथ तीन वर्षों में 46% यही कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ 3 वर्षों में 68% बनी हुई है ROE इस कंपनी का करीब 3 साल का 18 परसेंट के आसपास है।

क्या है मार्केट एक्सपर्ट्स की प्रतिक्रिया

वैसे शेयर बाजार की दिक्कत एक्सपर्ट्स ने यहां पर अपनी किसी भी प्रतिक्रिया को प्रदर्शित नहीं किया लेकिन कंपनी के बिंदुओं पर देखा जाए तो काफी बदलाव देखे गए हैं जहां अलग-अलग बिंदु के साथ अलग-अलग प्रभावशाली प्रारूप नजर आए जो इस कंपनी में एक अलग ही प्रतिक्रिया प्रदर्शित करते दिखाई दे रहे हैं।

Indian Share Market Update: Top Gainers and Losers

BSE-3079,213 (-591)
Top GainersApr 25, 2025 (Close)
TCS3,447.351.36%
TECH MAHINDRA1,461.501.06%
INFOSYS1,480.200.60%
ULTRATECH CEMENT12,236.200.60%
INDUSIND BANK822.250.32%
Top Losers
ADANI PORTS & SEZ1,192.15-3.61%
AXIS BANK1,165.30-3.48%
ZOMATO228.35-3.41%
BAJAJ FINSERV2,045.35-2.85%
POWER GRID306.25-2.56%

Read Also :

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Reply