कमाई करने का मौका आ गया है 45 करोड़ रुपए का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹13-₹14 प्रति शेयर

by Ajay
Date
Anya Polytech IPO
---Advertisement---

Anya Polytech IPO: आन्या पॉलिटेक आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है और यह आईपीओ ग्रे मार्केट में 21 रुपए के प्रॉफिट के साथ कारोबार कर रहा है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ में निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न मिलने वाला है। आइए इस आईपीओ के बारे में अच्छी तरह से जान लेते हैं।

Anya Polytech IPO Details

वर्ष 2024 आईपीओ के लिए बहुत व्यस्त रहा और आने वाला वर्ष 2025 भी आईपीओ के बाहर लाने वाला है। आन्या पॉलिटेक आईपीओ आज 26 दिसंबर 2024 को सदस्यता के लिए खुल चुका है और निवेशक इस आईपीओ में सोमवार, 30 दिसंबर, 2024 तक निवेश कर सकते है।

आन्या पॉलिटेक कंपनी इस आईपीओ के जरिए 44.80 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी ने इस आईपीओ में 320 लाख नए शेयर जारी करने का निश्चय किया है।

IPO Open DateThursday, December 26, 2024
IPO Close DateMonday, December 30, 2024
Basis of AllotmentTuesday, December 31, 2024
Initiation of RefundsWednesday, January 1, 2025
Credit of Shares to DematWednesday, January 1, 2025
Listing DateThursday, January 2, 2025

आन्या पॉलिटेक आईपीओ प्राइस बैंड

आन्या पॉलिटेक आईपीओ का प्राइस बैंड 13 रुपए से 14 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का लाॅट साइज 10,000 शेयर का है, रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 140,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, इसके लिए उन्हें 280,000 रुपए का निवेश करना होगा।

आन्या पॉलिटेक आईपीओ अलॉटमेंट

आन्या पॉलिटेक आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर और 31 दिसंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को यह आईपीओ अलॉट नहीं होगा उन्हें बुधवार, 1 जनवरी, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन्हें आईपीओ अलॉट हो जाएगा उन्हें भी उसी दिन शेयर दिए जाएंगे।

आन्या पॉलिटेक आईपीओ लिस्टिंग

आन्या पॉलिटेक आईपीओ एक SME आईपीओ है। यह आईपीओ एनएसई और एसएमई पर गुरुवार, 2 जनवरी 2024 को लिस्ट होगा।

Anya Polytech IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, आन्या पॉलिटेक आईपीओ जीएमपी आज 26 दिसंबर को ₹3 पर है। इसका मतलब यह है कि यह आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग के पहले ही दिन 21% से ज्यादा का रिटर्न देने वाला है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग ₹17 पर हो सकती है।

Anya Polytech limited के बारे में 

आन्या पॉलिटेक लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2011 में हुई थी। यह कंपनी उर्वरक और बैग निर्माण के व्यवसाय में लगी हुई है और पर्यावरणीय समाधान भी प्रदान करती है। कंपनी हाई क्वालिटी वाले हाई डेंसिटी पॉलीइथिलीन और पॉलिप्रोपाइलीन बैग और जिंक सल्फेट उर्वरक बनाती है।

आन्या पॉलिटेक कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का  उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, सहायक कंपनी में नई परियोजनाओं की स्थापना करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : जाने क्या होगा आशिक या सावी कौन होगा
close