You are currently viewing CDSL Share Price: Q3 में 21.5% बढ़ा मुनाफा, फिर भी स्टॉक में 9% की भारी गिरावट, क्या है कारण?
CDSL Q3 Results

CDSL Share Price: Q3 में 21.5% बढ़ा मुनाफा, फिर भी स्टॉक में 9% की भारी गिरावट, क्या है कारण?

CDSL Share Price: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड कंपनी ने हाल ही में तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी को 21.5% का मुनाफा हुआ है। मजबूत नतीजे आने के बाद भी शेयर में आज सोमवार को 9% की भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आईए जानते हैं कि इसका क्या कारण हो सकता है?

Table of Contents

CDSL में आई भारी गिरावट

शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही 0.70% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसी बीच सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड के स्टॉक में 9 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गई है। इस गिरावट में निवेशकों को बाजार विश्लेषकों के बीच चिंता को बढ़ा दिया है। वित्तीय सेवा क्षेत्र में बढ़ती अस्थिरता और बदलती निवेशक भावना के बीच यह गिरावट का संकेत दे रही है।

CDSL Q3 Results

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड कंपनी ने हाल ही में तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 21.5% का मुनाफा हुआ है। इसी के साथ कंपनी ने घोषणा की है कि वह 31 दिसंबर 2024 तक 14.65 करोड़ से अधिक डीमैट खाता रजिस्टर करने वाली पहली डिपॉजिटरी बन गई है। चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर दिसंबर तिमाही के दौरान लगभग 92 लाख नए डिमैट अकाउंट खोले गए।

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड ने बताया है कि 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 130 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि में कंपनी को 107 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी सर्विसेज कंपनी की कुल आय अक्टूबर दिसंबर अवधि में 298 करोड़ रुपए रही है, जो कि वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 236 करोड़ रुपए थी। इसके अलावा कुल आय 236 करोड़ रुपए से बढ़कर 359 करोड़ रुपए साल दर साल हो गई है।

CDSL Share Price

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड के मजबूत नतीजे आने के बाद भी आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन स्टॉक में 9% के गिरावट देखने को मिल रही है और स्टॉक 1364.50 रुपए पर कारोबार कर रहा है। सीडीएसएल का 52 वीक हाई 1989.80 रुपए है और 52 वीक लो 811 रुपए हैं। सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज के स्टाॅक में पिछले कई महीनो से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 1 हफ्ते में स्टॉक 16% तक टूट चुका है।

अगर बात की जाए पिछले 1 महीने की तो स्टॉक में 24%, 3 महीने में 7% की गिरावट देखने को मिली है। जबकि पिछले 6 महीनों में 10% की तेजी देखी गई है। पिछले 1 साल में स्टॉक ने 55% का रिटर्न दिया है। पिछले तीन सालों में 90% और 5 साल में 932% का तगड़ा रिटर्न दिया है।

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Reply