DAM Capital Advisors Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040

Date
DAM Capital Advisors Share Price Target
---Advertisement---

DAM Capital Advisors Share Price Target: वर्ष 2024 में आईपीओ ने धूम मचा रखी है। इसी बीच डीएएम कैपिटल आईपीओ निवेशकों को मालामाल करने वाला है और यह आईपीओ 81.88 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। आईए जानते हैं कि यह 2025 में कितना रिटर्न दे सकता है।

DAM Capital Advisors IPO

डी ए एम कैपिटल आईपीओ गुरुवार 19 दिसंबर को सदस्यता के लिए खुला था और सोमवार 23 दिसंबर को बंद हुआ है। आज 24 दिसंबर को यह आईपीओ निवेशकों को अलॉट किया जाएगा। जिन निवेशकों को यह आईपीओ अलॉट हो जाएगा, उनका पैसा डबल होने वाला है और जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट नहीं होगा उन्हें 26 दिसंबर को रिफंड कर दिया जाएगा।

डीएम कैपिटल एडवाइजर्स कंपनी इस आईपीओ के जरिए 840.25 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी 2.97 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी।

DAM Capital Advisors IPO Listing

डीएएम कैपिटल आईपीओ का प्राइस बैंड 269 रुपए से 283 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था। इस आईपीओ में लोट साइज 53 लाॅट का था और खुदरा निवेशकों को कम से कम 14,999 रुपए का निवेश करना था।

डीएएम कैपिटल आईपीओ की लिस्टिंग शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 को बीएसई और एनएसई पर होगी।

DAM Capital Advisors IPO GMP Today

डीएम कैपिटल आईपीओ खुलते ही इस पर निवेशक टूट पड़े थे और यह कल लास्ट दिन 81.88 गुना तक सब्सक्राइब हो चुका है। इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, डीएम कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ जीएमपी आज 170 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ में निवेशकों को लिस्टिंग के पहले ही दिन 60% से ज्यादा का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से यह आईपीओ 453 रुपए पर लिस्ट हो सकता है।

DAM Capital Advisors ltd के बारे में

डीएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड भारत में एक निवेश बैंक है। यह कंपनी निवेश बैंकिंग जिसमें इक्विटी पूंजी बाजार, विलय और अधिग्रहण, निजी इक्विटी और संरचित वित्त सलाह प्रदान करती है।

DAM Capital Advisors Share Price Target 2025 to 2040

YearsTarget price ( rupees) 
2025463-500
2026505-570
2027600-680
2028693-750
2029750-839
2030845-920
20402000

Read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : जाने क्या होगा आशिक या सावी कौन होगा
close