Motilal Oswal Stock Picks: शेयर बाजार में पिछले कई महीनो से भारी उतार चढ़ाव चल रहा है। निफ्टी में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट जारी है। बाजार की नजर अब बजट 2025 पर टिकी हुई है। निफ्टी के लिए 22900 से 22800 पर तत्काल सपोर्ट है और इसके बाद 22500 पर सपोर्ट मिल सकता है। अपर साइड 23400 पर रेजिस्टेंस है। अगर निफ्टी 2400 के ऊपर जाता है तो इसमें तेजी देखने को मिल सकती है। बाजार के इस उठा पटक के बीच ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अगले 1 साल के लिहाज से 5 फंडामेंटली बेस्ट स्टॉक बताएं हैं जो कि निवेशकों को 36% का तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं।
ICICI Bank Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने फंडामेंटली बेस्ट स्टॉक में पहला स्टॉक आईसीआईसीआई बैंक को चुना है और आईसीआईसीआई बैंक को बाय रेटिंग दी है। मोतीलाल ओसवाल ने 1550 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर अभी 1209.45 रुपए पर है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 28% की तेजी आ सकती है।
Max Healthcare Share Price Target
हॉस्पिटल स्टॉक मैक्स हेल्थकेयर के स्टॉक को ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बाय रेटिंग दी है और 1380 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को मैक्स हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट का स्टॉक 2.50% की गिरावट के साथ 1055.75 रुपए पर बंद हुआ था। मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि यह स्टॉक निवेशकों को 31% का जबरदस्त रिटर्न दे सकता है।
BEL Share Price Target
डिफेंस पीएसयू स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के स्टॉक में मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी करने की सलाह दी है और 360 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह स्टॉक 1.39% की गिरावट के साथ 270.15 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 33% का रिटर्न मिल सकता है।
LTI Mindtree Share Price Target
आईटी कंपनी एलटीआई माइडेट्री के स्टॉक में मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी करने की सलाह दी है और ₹8000 का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को आईटी कंपनी का स्टॉक 0.06% की गिरावट के साथ 5998.15 रुपए पर बंद हुआ था। मौजूदा भाव से स्टॉक में 33.52% की तेजी आ सकती है।
Anant Raj Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने रेजिडेंशियल कमर्शियल प्रोजेक्ट्स कंपनी अनंत राज लिमिटेड के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक के लिए ₹1100 का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को अनंत राज लिमिटेड का स्टॉक 4.65% की गिरावट के साथ 810 रुपए पर बंद हुआ था। मौजूदा भाव से स्टॉक में 36% की तेजी देखने को मिल सकती है।
read more:
- Yes Bank Q3 Results: यस बैंक ने किया कमाल, तीसरी तिमाही में 164% का तगड़ा उछाल, फोकस में रहेंगे शेयर
- ICICI Bank Q3 Results: मुनाफे में 16% का जबरदस्त उछाल, क्या सोमवार को शेयर में आएगी बंपर तेजी?
- Q3 Results: ICICI Bank,IDFC,Yes Bank, NTPC, NTPC Green सहित 28 कंपनियां जारी करेगी तिमाही नतीजें, होगा धमाल!
- Suzlon Energy को मिला 486 MW का पांचवा बड़ा ऑर्डर, शेयरों में आएगी तूफानी तेजी! रखें कड़ी नजर
- Larsen & Toubro को लगा बड़ा झटका, कंपनी से 70000 करोड़ का छिना नेवी कॉन्ट्रैक्ट, शेयरों में होगा असर?
- Adani Group की अफवाह का सामने आया सच, सोमवार को धमाल होगा अदानी शेयर में
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।