₹2 के Penny Stock को खरीदने की मची लुट, एक हफ्ते में उछला 24%, अब अपका है दांव?

Yamini Investments Penny Stock: यामिनी इन्वेस्टमेंट कंपनी के शेयर में इस साल लगातार बंपर तेजी देखने को मिल रही है।  कंपनी के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिनों से लगातार 5% अपर सर्किट के साथ कारोबार कर रहे हैं। शुक्रवार को भी स्टॉक में 5% का अपर सर्किट देखने को मिला, पिछले 5 सालों में यह स्टॉक निवेशकों को 906% का तगड़ा रिटर्न दे चुका है।

Yamini Investments Penny Stock

यह जरूरी नहीं होता है कि सभी पैनी स्टॉक निवेशकों को मालामाल कर दे। हमें स्टॉक की पहचान करनी होती है कि कौन सा स्टॉक हमें बेस्ट रिटर्न दे सकता है और कौन सा नहीं। इसके लिए आप मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं। या स्टॉक की हिस्ट्री और फंडामेंटल्स देख सकते हैं।

आज हम यामिनी इन्वेस्टमेंट पैनी स्टाक की बात कर रहे हैं जिसकी कीमत ₹2 से भी कम है। शुक्रवार को स्टॉक 1.91 रुपए पर बंद हुआ था। यामिनी इन्वेस्टमेंट कंपनी के स्टॉक में पिछले 5 कारोबारी दिन से लगातार 5% का अपर सर्किट देखने को मिल रहा है। यामिनी इन्वेस्टमेंट ने केवल पांच दिनों में 23% का बंपर रिटर्न दिया है और जनवरी में यह स्टॉक 20% से ज्यादा चढ़ चुका है। कंपनी के शेयर में यह बंपर तेजी दिसंबर तिमाही के अच्छे नतीजे के कारण आई है।

Yamini Investments Q3 Results

यामिनी इन्वेस्टमेंट कंपनी ने 22 जनवरी 2025 को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का रेवेन्यू 2103.51% बढ़ गया है। यह फाइनेंशियल ईयर 2024 की तीसरी तिमाही में 1.31 करोड़ रुपए के मुकाबले फाइनेंशियल ईयर 2025 की तीसरी तिमाही में 37.68 करोड रुपए रेवेन्यू हुआ। वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा, 530.10% बढ़ा है। इसके अलावा कंपनी का EBITDA रुपए से 21.03% बढ़ गया है। FY24 तीसरी तिमाही में 1.95 करोड़ रुपए से बढ़कर में Q3 FY25 में 2.36 करोड़ रुपए पर आ गया।

Yamini Investments Share Price

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज सोमवार को गिरावट के साथ हुई। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसी बीच यामिनी इन्वेस्टमेंट के स्टॉक में भी लगातार 5 दिनों के बंपर तेजी के बाद आज गिरावट देखने को मिली है। स्टॉक 4% के लोअर सर्किट के साथ 1.82 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

5 साल में दिया 900% का रिटर्न

यामिनी इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड का मार्केट कैप 100 करोड़ है। कंपनी ने पिछले एक हफ्ते में निवेशकों को 24% का दिया है। वहीं पिछले 1 महीने में 8%, 3 महीने में 4%, 6 महीने में 50% की तेजी आई है। अगर बात की जाए पिछले 1 साल की तो स्टॉक ने 60% का रिटर्न दिया है और पिछले तीन सालों में 24% की गिरावट आई है। जबकि पिछले 5 साल में स्टॉक ने 900% का बंपर रिटर्न दिया है।

https://apanikhabr.in/penny-stock-sellwin-traders/

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment