1₹ Penny Stock निवेश हुए फ़िदा की तगड़ी मल्टीबैगर कमाई – 1₹ Penny Stock

1₹ Penny Stock : वैसे तो भारतीय शेयर बाजार में बहुत सारे पेनी स्टॉक के लेकिन आज एक ऐसे पेनिस टॉप की चर्चा करने वाले जो बुधवार 15 जनवरी 2025 के दिन भी तेजी दर्ज किया और आज के दिन भी यह स्टॉक चर्चा में है अपनी तेजी के कारण 5 दिनों में 3% की बढ़ोतरी और 5 साल में करीब 1993 परसेंट का रिटर्न देने वाला यह पेनी स्टॉक बाजार की गलियां में अपनी गंज को लेकर काफी चर्चित हो चुका है आईए देखते हैं इसके बारे में विस्तार से और कंपनी के ऊपर थोड़ा फोकस करते हुए नजर डालते हैं।

Visagar Polytex Ltd के बारे में

आपको बता दे 29 करोड रुपए के मार्केट केपीटलाइजेशन ₹1 के शेयर प्राइस ₹1 की फैक्ट्री के साथ ट्रेड कर रही है कंपनी जो 1983 से अपना व्यापार कर रही है टेक्सटाइल और रेडीमेड फैब्रिक सेगमेंट पर मैन्युफैक्चरिंग और सेलिंग का कार्य करती है।

Visagar Polytex Ltd के फंडामेंटल

इस कंपनी ने अपने कर्ज को काम किया है कर्ज को काम करते हुए सेल्स कंपनी की जीरो हो चुकी है कंपनी प्रॉफिट कमाने में सक्षम नहीं रही है हालत कंपनी के बहुत ज्यादा बिगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं कैश फ्लो भी नेगेटिव आ चुका है बैलेंस शीट काफी कमजोर हो चुकी है प्रमोटर्स की होल्डिंग कंपनी में केवल 5% बची है बाकी सारी होल्डिंग पब्लिक में जा चुकी है।

Visagar Polytex Ltd का रिटर्न

इस स्टॉक के द्वारा करीब अपने निवेशकों के बीच 5 वर्षों में 188 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है और हालांकि अभी के समय इस कंपनी के हालात बिगड़े हुए हैं आज की बात करें तो आज यह स्टॉक एक परसेंट से भी काम भाग है 5 दिनों में 3% 1 महीने में 5% नेगेटिव 6 महीने में 9% नेगेटिव 1 वर्ष में 36 परसेंट नेगेटिव रहा है

जब से लिस्ट हुआ है जब से लेकर अभी तक यह 91% नेगेटिव रिटर्न दिया है किसी ने उसे टाइम लिस्टिंग के समय इस कंपनी में निवेश किया होता तो उसका पैसा 91% तक काम हो गया होता यह कंपनी साल 2013 में ₹11 के आसपास की लिस्ट हुई और 2015 के करीब 101 रुपए तक यह स्टॉक पहुंच गया था।

Visagar Polytex Ltd की फ्यूचर ग्रोथ

जिस हिसाब से इस कंपनी के फंडामेंटल फाइनेंशियल कुछ भी अच्छा नहीं कर रहे हैं कंपनी के हालत बिगड़ी हुई है स्टॉक 15 गुना अपनी बुक पर उसे ट्रेड कर रहा है प्रमोटर होल्डिंग बहुत कम है प्रमोटर्स ने अपनी 83% होल्डिंग को गिरवी रखा हुआ है कंपनी कुछ भी सेल्स नहीं कर पा रही है मतलब कंपनी के हालात अच्छे नहीं है ऐसी कंपनियों में निवेश करने से बचे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह के साथ अच्छे निवेश की रणनीति बनाएं।

https://apanikhabr.in/ireda-share-price-big-target-400-rs/

Read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment