अभी के समय 5G सेक्टर काफी तेजी से विकसित कर रहा है इस सेक्टर की ग्रोथ के साथ ही टेलीकॉम इंडस्ट्री के कुछ स्टॉक है जो काफी चर्चा में आए हैं और इन कंपनी के फाइनेंशियल के साथ बिजनेस मॉडल और भविष्य की ग्रोथ के अनुमान बताते हुए कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर बात करते हैं कंपनी के नेट प्रॉफिट मार्केट केपीटलाइजेशन स्टॉक प्राइस और आने वाले नए अवसर पर एक वार्ता करते हैं जिस पर कुछ बड़ा अपडेट जानने का प्रयास भी करते हैं।
Indus Tower Ltd के बारे में जानते हैं
पिछले 1 वर्ष में करीब यह कंपनी 88% के आसपास का बेहतरीन रिटर्न प्रदान कर चुकी है और 98271 करोड़ का मार्केट कैप 365 रुपए के आसपास की शेयर प्राइस ₹10 की फेस वैल्यू 105 रुपए के आसपास की बुक वैल्यू के साथ आगे गो करती दिख रही है कंपनी इंट्रा एरिया सेटिंग अप ऑपरेटिंग एंड मेंटेनेंस का वायरलेस कम्युनिकेशन टावर सेगमेंट में अपना व्यापार कर रही है जहां इस कंपनी में करीब 41 परसेंट के आसपास क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स अपनी होल्डिंग बनाए हुए नजर आते हैं इसके साथ प्रमोटर यहां 53% के आसपास की होल्डिंग को होल्ड करते दिखाई दे रहे हैं।
HFCL Ltd के बारे में जानते हैं
इस कंपनी का रिटर्न देखे तो पिछले 1 वर्ष में करीब 87% और 5 वर्ष में 638 परसेंट का जबरदस्त रिटर्न रहा है जहां इस कंपनी का मार्केट कैप केवल 19081 करोड रुपए का है इसके साथ शेयर प्राइस 132 रुपए के आसपास कंपनी डिविडेंड भी दे रही है फेस वैल्यू ₹1 की और बुक वैल्यू करीब 29 रुपए की बनी हुई है हालांकि क्वार्टरली रिजल्ट्स देखे तो कंपनी कितने अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स यहां भी मेहरबान है और 15 परसेंट के आसपास की होल्डिंग बनाए हुए हैं प्रमोटर्स के पास केवल 36 परसेंट होल्डिंग है बैलेंस शीट को देख तो सितंबर 2024 में कंपनी की इक्विटी कैपिटल 144 करोड रुपए की है और टोटल असेट्स करीब 7522 करोड रुपए के बने हुए हैं वहीं क्वार्टर रिजल्ट पर नजर डालें तो सितंबर 2024 में कंपनी की सेल्स 1094 करोड रुपए रही और नेट प्रॉफिट खरीद 73 करोड रुपए के आसपास है।
Sterlite Technologies Ltd के बारे में
पिछले 5 वर्षों में लगातार नेगेटिव रिटर्न देने के साथ आगे बढ़ रही है कंपनी जो साल 2020 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी लेकिन इसकी परफॉर्मेंस नेगेटिव ही दिखाई दे रही है मार्केट कैप भी केवल 6011 करोड रुपए का है शेयर प्राइस करीब 123 रुपए के आसपास है फेस वैल्यू ₹2 की ओर बुक वैल्यू करीब 60 रुपए की बनी हुई है कंपनी ने अपने कर्ज को काम किया है सेल्स सालाना दर से ज्यादा बढ़ोतरी करके दिखाई नहीं दे रही है लेकिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल सिहाबी फिदा है और अपनी होल्डिंग को बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं साल 2024 में करीब 19 परसेंट के आसपास होल्डिंग होल्ड कर रहे हैं प्रमोटर्स भी यहां करीब 44% के आसपास की शेयर होल्डिंग पेटर्न को बनाए हुए हैं।
READ ALSO :
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।