You are currently viewing 95₹ का Penny Stock का IPO आ रहा है जबरदस्त 75₹ का GMP भी
95₹ का Penny Stock का IPO आ रहा है जबरदस्त 75₹ का GMP भी

95₹ का Penny Stock का IPO आ रहा है जबरदस्त 75₹ का GMP भी

हर दिन भारतीय बाजार में कुछ ना कुछ नया हो रहा है और नई-नई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आ रही है आज टायर सेक्टर की एक ऐसी कंपनी के आईपीओ के बारे में बात करने वाले हैं जिसका प्राइस बैंड 95 रुपए के आसपास है और इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम भी काफी बेहतरीन चल रहा है जो करीब 75 रुपीस के आसपास का है जानते हैं इस कंपनी के बारे में छोटी सी कंपनी के फाइनेंशियल फंडामेंटल को समझने का प्रयास करते हैं आईपीओ कब लिस्ट होने वाला है ग्रे मार्केट प्रीमियम में कितना मुनाफा हो सकता है देखते हैं विस्तार से।

Emerald Tyre Manufactures Limited के बारे में

यह कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है जहां इनका बुक बट इशू करीब 49 करोड रुपए का होने वाला है यह कंपनी फोर्कलिफ्ट टायर्स स्केड स्टीर टायर्स जीएसटी टायर पोर्ट ट्रेनर टायर बनाने का कार्य करती है भारत ही नहीं विदेश में भी इनका व्यापार काफी तेजी से बढ़ रहा है और अपने व्यापार को मजबूत करने में यह कंपनी लगी हुई है।

Emerald Tyre Manufactures Limited IPO Details

यह कंपनी 5 दिसंबर 2024 को अपना आईपीओ ओपन करने वाली है जो 9 दिसंबर 2024 तक रहेगा इसकी फेस वैल्यू ₹10 की रहेगी प्राइस बैंड ₹90 से 95 रुपए के बीच रहने वाला है अलॉटमेंट 10 दिसंबर को हो जाएगा और यह शेयर बाजार में करीब 12 दिसंबर के आसपास की लिस्ट होगा कंपनी का रेवेन्यू देखे तो जुलाई 2024 के अनुसार करीब 6452 करोड रुपए का है इस कंपनी का अर्निंग पर शेयर आईपीओ के बाद 6 का होने वाला है और आईपीओ से पहले ₹8 का बना हुआ है।

आईपीओ पर आया बड़ा अपडेट

बाजार में निवेशकों ने इस आईपीओ को काफी अच्छे तरीके से पॉजिटिव व्यू में लिया और 111 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब कर दिया है जहां क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स करीब 0.54 गुना सब्सक्राइब कर रहे हैं और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स करीब 132 गुना सब्सक्राइब करते नजर आए हैं।

क्या रहेगा GMP

इस कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम देखे तो करीब यह शेर ₹170 के आसपास बाजार में लिस्ट हो सकता है क्योंकि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम बढ़ता हुआ 75 रुपए तक पहुंच चुका है और कंपनी काफी ज्यादा सब्सक्राइब भी हो चुकी है जिसके कारण यह चर्चित बना हुआ है यह कंपनी बड़ी रेंज टायर्स की मैन्युफैक्चरिंग सप्लायिंग और सर्विसिंग सेक्टर में काम कर रही है साल 2002 से और धीरे-धीरे भारत के अलावा दुनिया भर में अपने एक्सपोर्ट और मैन्युफैक्चरिंग को लेकर हब बन चुकी है।

READ ALSO :

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Reply