Dividend Stock: 1 शेयर पर ₹50 का डिविडेंड देगी कंपनी, निवेशक हो जाएंगे मालामाल, रिकॉर्ड डेट नजदीक!

Accelya Solutions India Dividend Stock: एक्सेलिया सॉल्यूशन इंडिया कंपनी ने निवेश को 1 शेयर पर ₹50 का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी का यह साल 2025 का पहला डिविडेंड है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट नजदीकी है। अगर आप भी डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इन शेयर में रिकॉर्ड डेट से पहले खरीदारी करनी होगी।

Accelya Solutions India Dividend Stock

डिविडेंड देने वाली कंपनियों के शेयर पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है। हाल ही में एक कंपनी ने निवेशकों को बंपर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। एक्सेल्या सॉल्यूशन इंडिया कंपनी ने 22 जनवरी 2024 को क्वार्टरली रिजल्ट जारी किए, जिसके साथ कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है।

Accelya Solutions India Dividend Record Date

Accelya Solutions India कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि वह निवेशकों को ₹50 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। इसका मतलब यह है कि कंपनी एक शेयर पर ₹50 का डिविडेंड देने वाली है और कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट कर दी है। एक्सेलिया सॉल्यूशन इंडिया कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 30 जनवरी 2025 तय की है। यानी की जिन निवेशकों का नाम रिकॉर्ड डेट तक लिस्ट में होगा उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

Accelya Solutions India Dividend history

एक्सेलिया सॉल्यूशन इंडिया कंपनी वर्ष 2025 में यह पहला डिविडेंड देने जा रही है। इससे पहले वर्ष 2024 में कंपनी तीन बार डिविडेंड दे चुकी है। 29 जनवरी 2024 को ₹25 प्रति शेयर, 26 जुलाई 2024 को ₹40 प्रति शेयर और 4 अक्टूबर 2024 को ₹40 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। वर्ष 2023 में भी कंपनी ने तीन बार डिविडेंड दिया था। जिसमें से दो फाइनल और एक अंतरिम डिविडेंड था।

Accelya Solutions India Share Price

एक्सेलिया सॉल्यूशन इंडिया का शेयर शुक्रवार को 0.80 रुपए या 0.05% की गिरावट के साथ 1499.90 रुपए पर बंद हुआ था। Accelya Solutions India का 52 वीक हाई 2127.40 रुपए और 52 वीक लो 1429.15 रुपए रहा है। एक्सेलिया सॉल्यूशन में पिछले हफ्ते 2% की गिरावट देखने को मिली तो वहीं पिछले एक महीने में 1% की बढ़त दर्ज हुई।

Accelya Solutions India के शेयर में पिछले 1 साल में 19% की गिरावट आई है तो वहीं पिछले तीन साल में 50% का रिटर्न दिया है और 5 साल के रिटर्न की बात की जाए तो स्टॉक ने 41% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 2240 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 4.33% है।

क्या करती है कंपनी?

एक्सेलिया सॉल्यूशन इंडिया लिमिटेड कंपनी एयरलाइन इंडस्ट्री को सॉफ्टवेयर उपलब्ध करती है। यह कंपनी, बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग और दूसरे फाइनेंशियल सर्विसेज भी देती है। एक्सेलिया सॉल्यूशंस इंडिया ग्लोबल कंपनी एक्सेलिया सॉल्यूशंस का हिस्सा है।

https://apanikhabr.in/yes-bank-q3-results/

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment