Adani Wilmar Share Price: अदानी ग्रुप पर आया बड़ा अपडेट, 7% लूढ़का शेयर, Buy Sell Or Hold?

by Ajay
Date
Adani Wilmar Share Price
---Advertisement---

Adani Wilmar Share Price: अदानी ग्रुप की कंपनी अदानी कमोडिटीज ने अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अदानी कंपनी अदानी विल्मर से बाहर निकल रही है। जिस कारण अदानी विल्मर के शेयरों में लगातार तीन दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। अदानी ग्रुप की कंपनी अदानी कमोडिटीज ने अदानी विल्मर में अपने शेयरों को बेचना शुरू कर दिया है।

Adani Wilmar Share Price

निवेशकों के पास अभी मौका है कि भी अदानी ग्रुप की कंपनी के शेयर 15% की छूट पर खरीद सकते हैं। अदानी ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी अदानी विल्मर में एक हिस्सा ऑफर फॉर सेल में बेचा जाएगा। बिक्री के लिए पेशकश का आकार 13% से बढ़कर 20% करने का फैसला लिया गया है ।संस्थागत निवेशकों को मजबूत मांग के कारण आईएफएस का आकार बढ़ाया गया था। सेल ऑफर 10 जनवरी से शुरू होकर 13 जनवरी तक चलेगा।

अदानी विल्मर के 17 करोड़ शेयर बेचने की योजना

अदानी कमोडिटीज कंपनी ने बताया है कि वह अदानी विल्मर के 17 करोड़ शेयर बचेगा। जो कंपनी की लगभग 13.5% हिस्सेदारी के बराबर है। इसके अलावा OFS में ओवर सब्सक्रिप्शन का विकल्प भी शामिल है। जिसे कंपनी के 8.4 करोड़ शेयर या 6.5% शेयर बेचे जा सकेंगे। इस तरह कुल हिस्सेदारी बिक्री 20% हो जाएगा। OFS की कीमत 275 रुपए प्रति शेयर तय की गई है जो आज के इंट्राडे लो से लगभग 6% सस्ता है।

अलग होगी अदानी एंटरप्राइजेज

अदानी ग्रुप की सबसे मुख्य कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज ने पिछले महीने यह जानकारी दी थी कि वह अदानी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी बेच कर कंपनी से बाहर हो जाएगी। आपको बता दे की अदानी विल्मर, अदानी ग्रुप और सिंगापुर की विल्मर इंटरनेशनल कंपनी की साझेदारी वाले ज्वाइंट वेंचर है। अदानी एंटरप्राइजेज ने कहा है कि वह कंपनी में अपनी 31% हिस्सेदारी को विल्मर इंटरनेशनल को बेच देगी। वहीं बाकी हिस्सेदारी को न्यूनतम पब्लिक शेयर होल्डिंग नियम का पूरा करने के लिए शेयर बाजार के जरिए पब्लिक को बेचा जाएगा।

अदानी विल्मर में आई भारी गिरावट

Adani Wilmar Share Price: अदानी विल्मर के शेयर में पिछले तीन दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। एक हफ्ते में स्टॉक 17.63% तक टूट चुका है तो वहीं आज सोमवार को स्टॉक में 6.32% की गिरावट देखने को मिली है। अदानी विल्मर का 52 वीक हाई 408.95 रुपए है और 52 वीक लो 276.10 है जो कि इसने आज 13 जनवरी को बनाया है।

कंपनी का नाम बदला जाएगा
पिछले साल 21 नवंबर को अमेरिका की दो सरकारी एजेंसियों ने अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी और कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाते हुए आरोप दर्ज कराए थे। उन्होंने कहा कि समूह की कंपनियों ने बॉन्ड बेचते समय अमेरिकी निवेशकों से इस तथ्य को छिपाया। हालांकि अडानी ग्रुप ने आरोपों से इनकार किया है, लेकिन आरोपों ने समूह के लिए धन जुटाना मुश्किल बना दिया है। अडानी विल्मर का बेस ऑफर 17.5 करोड़ शेयरों (कंपनी का 13.5 फीसदी) के लिए है। उनके पास अतिरिक्त 8.4 करोड़ शेयर (6.5 फीसदी) बेचने का विकल्प है।

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में