Bonus Share: पिछले 5 सालों में स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है, 20,000 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है और आज यह स्टॉक 1.19% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इस कंपनी ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है, जिसमें दो शेयर पर एक शेयर फ्री दिया जाएगा और इसकी रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है। इस कंपनी का नाम है- Algoquant Fintech ltd.
Algoquant Fintech Bonus Share
फिटेक कंपनी Algoquant Fintech लिमिटेड ने पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी ने यह जानकारी 28 दिसंबर, 2024 को शेयर बाजार को दी है, हालांकि पिछले 5 सालों में स्टॉक में 20000% से ज्यादा का तगड़ा रिटर्न दिया है। Algoquant Fintech कंपनी निवेशकों को 2 शेयर पर 1 शेयर फ्री देगी और इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है।
Algoquant Fintech Bonus Share Record Date
₹2 की फेस वैल्यू वाले 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 8 जनवरी, 2025 तय की गई है। अगर आप भी इस बोनस शेयर का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको इस कंपनी के स्टॉक रिकॉर्ड डेट से पहले खरीदने होंगे।
कंपनी ने किया था स्टॉक स्प्लिट
Algoquant Fintech कंपनी ने वर्ष 2021 में स्टॉक स्प्लिट भी किया था। तब कंपनी ने अपने शेयरों को पांच हिस्सों में बांटा था, जिसके बाद ₹10 की फेस वैल्यू वाले एक शेयर की फेस वैल्यू घटकट कर ₹2 प्रति शेयर हो गई थी। आपको बता दें की तब से लेकर अब तक कंपनी ने निवेशकों को एक बार भी डिविडेंड नहीं दिया है।
एल्गोक्वेंट फिनाटेक शेयर परफॉर्मेंस
एल्गोक्वेंट फिनाटेक का शेयर आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को लगभग 1% की बढ़त के साथ 1377 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एल्गोक्वेंट फिनाटेक का 52 वीक हाई 1619.80 रुपए और 52 वीक लो 972.10 रुपए रहा है।
एल्गोक्वेंट फिनाटेक ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 10%, पिछले 1 महीने में 7%, 3 महीने में 5% और 6 महीने में 7% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 साल में 27% और 3 साल में 175% का रिटर्न दिया है। अगर बात की जाए लॉन्ग टर्म की तो स्टॉक ने निवेशकों को पिछले 5 सालों में करोड़पति बना दिया है यानी की 20000% का बंपर रिटर्न दिया है।
read more
- New year Picks: 2025 में यह 5 स्टॉक्स देंगे दमदार रिटर्न, 70% तेजी के संकेत, निवेशक होंगे मालामाल!
- IREDA Stock पर आया बड़ा अपडेट 2025 में करेगा धमाल ?
- 5 साल में 1900% का बंपर रिटर्न, अब ऑर्डर के दम पर स्टाॅक पकड़ेगा रॉकेट की रफ्तार
- मल्टीबैगर रिटर्न पाने के लिए हो जाइए तैयार, कंपनी ने किया Bonus Share और Dividend का ऐलान!
- ₹2 का Penny Stock बना Suzlon का बाप, 1 हफ्ते में 43% चढ़ा और 3 साल में 730% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न
- खुशखबरी! कर्ज मुक्त हुआ Vodafone Idea, आएगी तूफानी तेजी, स्टॉक पर रखें नजर
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।