Penny Stock : एग्रो प्रोडक्ट सेगमेंट में और टेक्सटाइल सेक्टर में काम कर रही इस कंपनी के स्टॉक के बारे में आज हम बात करने वाले हैं जो इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ एनर्जी में भी और ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में भी अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में लगी हुई है इसका मार्केट कैप 348 करोड रुपए का है शेयर प्राइस करीब ₹3 के आसपास है और यह स्टॉक चर्चा में आया है अपने स्टॉक में तेजी प्रदर्शन के कारण पिछले 5 दिनों में इस कंपनी के द्वारा करीब 12% का रिटर्न दिया गया है आईए देखते हैं सच में यह स्टॉक अच्छा भी है या सिर्फ बातें हो रही है कैसे हैं फाइनेंशियल फंडामेंटल जानने का प्रयास करते हैं।
Stock का नाम और मुख्य फंडामेंटल
Integra Essentia Ltd इस कंपनी का नाम है जो₹1 की फेस वैल्यू और 16 परसेंट के आसपास के ROE के साथ ट्रेड करता दिख रहा है इस कंपनी ने अपने कर्ज को काम करते हुए अपने क्वार्टर रिजल्ट्स को इंप्रूव किया और कर्ज मुक्त हो चुकी है सेल्स रेशों पर नजर डालें तो सितंबर 2024 क्वार्टर में 131 करोड़ की कंपनी की सेल्स रही और नेट प्रॉफिट करीब 28 लख रुपए बताई जा रहा है साला अंदर से कंपनी की सेल्स में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है इस कंपनी का डाटा देखा जा सकता है धीरे-धीरे इंप्रूव करता दिख रहा है बैलेंस शीट भी अच्छी होती दिखाई देने लगी है।
शेयर होल्डिंग पेटर्न को
इस कंपनी का शेयर होल्डिंग पेटर्न देखे तो सालाना दर से कंपनी में प्रमोटर्स अपनी होल्डिंग घटा रहे हैं जो एक गलत बात निकाल कर आ रही है यहां प्रमोटर्स जून 2024 में करीब 20% की होल्डिंग होल्ड कर रहे थे जो आज करीब 15% पर आ चुकी है यह क्वालिफाइड इंस्टिट्यूट इतनी रुचि नहीं दिख रहे हैं धीरे-धीरे अपना पैसा निकल चुके हैं जो इस कंपनी के लिए एक नेगेटिव बड़ा नेगेटिव बिंदु लेकर आता है पब्लिक होल्डिंग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है ऐसी कंपनियों में बड़ा निवेश करने से हमेशा बचना चाहिए क्योंकि इन्हें ऑपरेटर द्वारा आसानी से ऑपरेट भी किया जा सकता है इस कंपनी के फंडामेंटल को आप और अच्छे से देख सकते हैं फिर निवेश की एक सही रणनीति बनाने का विचार कर सकते हैं।
कंपनी की कुछ कमियां
यह कंपनी लगातार प्रॉफिट कमाने के बाद भी अपनी निवेशकों के बीच डिविडेंड अमाउंट प्रदान नहीं कर पा रही है प्रमोटर्स के द्वारा लास्ट क्वार्टर में चार परसेंट से ज्यादा होल्डिंग कम कर ली गई है प्रमोटर होल्डिंग 16 परसेंट के आसपास ही रह गई है आदर इनकम कंपनी की अर्निंग अच्छी नहीं हो रही है कंपनी अपने व्यापार को मजबूत करने में सक्षम नहीं दिखाई दे रही है हालांकि कंपनी हो सकता है भविष्य में अच्छी ग्रोथ दिखाएं लेकिन अभी के समय इसके फंडामेंटल बिल्कुल भी अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं तो इस कंपनी का सुजलॉन एनर्जी से कंपैरिजन बिल्कुल भी सटीक नहीं बैठने वाला है।
Stock Price CAGR | |
---|---|
5 Years: | 114% |
3 Years: | 57% |
1 Year: | -57% |
Read more
- IRCON Share Price : Railway का यह स्टॉक करेगा पैसा डबल !
- कमाई का तगड़ा मौका,2025 में IPO की होगी बरसात, 90 से ज्यादा कंपनियों ने दाखिल किए ड्राफ्ट,
- EMA Partners IPO करेगा धमाल, कंपनी जुटाएगी ₹76 करोड़, निवेशक होंगे मालामाल!
- 1000 रुपए के पार जाएगा Tata Group का यह स्टॉक, एक्सपर्ट ने दी बाय रेटिंग, नाम…
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।