Cyient में मचा हाहाकार, 19% टूटा शेयर, निवेशक परेशान! क्या आगे भी जारी रहेगी गिरावट?

Cyient Share Price: शेयर बाजार की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई, परंतु साइंट के शेयर में कारोबार की शुरुआत में ही 19% की भारी गिरावट देखने को मिली। इससे निवेशकों को बहुत बड़ा झटका लगा है। क्या आगे भी शेयर में गिरावट देखने को मिलेगी? आइए जानते हैं।

Cyient Share Price

शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है तो वहीं साइंट के शेयर में आज 24 जनवरी को कारोबार की शुरुआत में ही 19% की जबरदस्त गिरावट देखने को मिली और स्टॉक 52 वीक लो से नीचे चला गया। साइंट के शेयर में यह भारी गिरावट दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे के कारण आई है।

24 जनवरी को 11:00 के आसपास साइंट का शेयर 18.60% की गिरावट के साथ 1428.85 रुपए पर कारोबार कर रहा है। साइंट का 52 वीक हाई 2264 में 90 रुपए रहा है और 52 वीक को 1404.15 रुपए है जो कि इसने आज 24 जनवरी को बनाया है।

Cyient के कमजोर रहे तिमाही नतीजे

फंड कंपनी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे जिसमें कंपनी को मुनाफा में 30% से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है। इसके अलावा कंपनी के सीईओ कार्तिकेयन नटराजन ने भी इस्तीफा दे दिया है।

Q3 नतीजे जारी होने के बाद कंपनी ने एग्जीक्यूटिव वॉइस अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा है कि हमारे सेमीकंडक्टर बिजनेस में अच्छी ग्रोथ दिख रही है। ऑर्डर बुक में मजबूती दिखी है। तीसरी तिमाही में कंपनी को 312.2 मिलियन डॉलर के आर्डर मिले हैं। कंपनी को 13 नई डील्स हासिल करने में भी कामयाबी मिली है।

Cyient को क्या है उम्मीद?

Cyient कंपनी ने उम्मीद जताई है कि उनके डिजिटल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजीज कारोबार से आय में सालाना आधार पर 2.7 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिलेगी‌। कंपनी ने पहले 16% के EBIT मार्जिन का गाइडेंस दिया था। यह गाइडेंस चौथी तिमाही तक के लिए था, लेकिन अब यह अनुमान घटकर 13.5% कर दिया गया है।

मैनेजमेंट ने नतीजे के बाद जानकारी दी है कि आय ग्रोथ गाइडेंस में कटौती, प्रोजेक्ट्स में बदलाव की बड़ी वजह से किया गया है। वही आक्रामक वेज हाइक की वजह से EBIT मार्जिन में कटौती की गई है। कंपनी कारोबारी साल 2026 में 16% के EBIT मार्जिन पर फोकस करेगी।

2023 में आया था आईपीओ

Cyient DLM कंपनी का आईपीओ 27 जून 2023 को ओपन हुआ था और आईपीओ का साइज 592 करोड़ रुपए था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 250 रुपए से 265 रुपए प्रति शेयर था और अब यह शेयर 1426.50 पर कारोबार कर रहा है।

एक्सपर्ट ने घटाया टारगेट प्राइस

Cyient कंपनी के कमजोर नतीजे आने के बाद ब्रोकरेज फर्म जेपी मार्गन ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 2300 रुपए से घटाकर 1750 रुपए कर दिया है। मोतीलाल ओसवाल ने भी स्टॉक को सेल रेटिंग दी है और ₹2100 से टारगेट प्राइस घटाकर 1350 रुपए प्रति शेयर कर दिया है।

https://apanikhabr.in/wipro-share-price-news/

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment