D-Mart Q3 Results: देश की सबसे बड़ी रिटेल चेन डी मार्ट की पैरंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 4.7% की बढ़त दर्ज हुई है।
D-Mart Q3 Results: रिटेल चेन डी मार्ट की पैरंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने हाल ही में वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। तीसरी तिमाही में कंपनी को सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में 4.7% का मुनाफा हुआ है। इसके अलावा हाइपरमार्केट चैन ऑपरेटर का ऑपरेशन से रेवेन्यू 17.6 प्रतिशत बढ़ा है। इसी के साथ कंपनी के खर्चो में भी वृद्धि हुई है। शुक्रवार को कारोबार स्तर के दौरान एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर 3% तक टूट चुका था।
D-Mart Q3 Results में हुआ जबरदस्त मुनाफा
एवेन्यू सुपरमार्ट्स की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 15,973 करोड़ रुपए रहा है। पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि में यह 13,572 रुपए था। पिछले 9 महीनों में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 16.7% बढ़कर 43,327 करोड़ रुपए रहा है। तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 690 करोड़ रुपए से बढ़कर 724 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। वही प्रॉफिट मार्जिन 5.1 प्रतिशत से घटकर 4.3% हो गया है।
D-Mart Q3 Results में 10.2% बढ़ा कामकाजी मुनाफा
एवेन्यू सुपरमार्ट्स का हाल ही में फाइनेंशियल ईयर 2025 की दिसंबर तिमाही में कामकाजी मुनाफा 10.2% बढ़ा है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स का कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 1120 करोड़ रुपए से 1217 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। वही मार्जिन 8.3% से घटकर 7.6% हो गया है। इस तिमाही में कंपनी ने 10 नए स्टोर ओपन किए हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नेविले नोरोन्हा जनवरी 2026 में अपने पद से इस्तीफा देंगे । उनकी जगह अंशुल असवा 1 फरवरी 2026 से नए सीईओ होंगे।
Avenue Supermarts Share Price
एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर शुक्रवार को 3.24% की गिरावट के साथ 3686.25 रुपए पर बंद हुआ है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स का 52 वीक हाई 5484.85 रुपए और 52 वीक लो 3399 रुपए रहा है।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स के स्टॉक में पिछले हफ्ते 8%, पिछले 3 महीने में 12%, 6 महीने में 25% और 1 साल में 3% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। वहीं पिछले 1 महीने में 1% का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 5 सालों में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है।
- Indian Railway PSU पर आई बड़ी खबर, शेयर में आ सकती है तूफानी तेजी! बाजार खुलने पर रखें नजर
- इस PSU Stock में आई 5 सालों की सबसे बड़ी गिरावट, एक हफ्ते में लुढ़का 16%, क्या आगे भी जारी रहेगी गिरावट?
- CESC Q3 Result: मुनाफे में गिरावट, फिर भी निवेशकों को बड़ा तोहफा, जानें रिकॉर्ड डेट?
- Suzlon को छोड़ो, देखो ये ₹10 से भी कम के 7 Penny Stocks, गिरावट में भी कर देंगे मालामाल!
- Tata Motors में Q3 से पहले आएगी तूफानी तेजी! स्टॉक जा सकता है 900₹ के पार, पैसा होगा डबल!
- Tata Power पर एक्सपर्ट ने दी चेतावनी! स्टॉक में भारी गिरावट, क्या करें निवेशक Buy, Sell Or Hold?
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।