Delta Autocorp Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040

Delta Autocorp Share Price Target: डेल्टा ऑटोकाॅर्प कंपनी शेयर बाजार में 246 रुपए पर लिस्ट हो सकती है। यह कंपनी अपना हाल ही में आईपीओ लेकर आई है जो की 9 तारीख को बंद होने वाला है। और कंपनी शेयर बाजार में 14 जनवरी 2025 को लिस्ट होगी।

Delta Autocorp IPO Details

डेल्टा ऑटो कॉर्प आईपीओ 7 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और कल 9 जनवरी 2025 को बंद होगा। यानी कि निवेशकों के पास अभी भी मौका है कि वह इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं और जबरदस्त रिटर्न पा सकते हैं, डेल्टा ऑटोकाॅर्प कंपनी इस आईपीओ के जरिए  54.60 करोड़ रुपए जो बताना चाहती है।

डेल्टा ऑटो कॉर्प कंपनी 3.12 लाख शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी तो वही 38.88 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

क्या है प्राइस बैंड?

डेल्टा ऑटोकाॅर्प आईपीओ का प्राइस बैंड 123 रुपए से 130 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है, आईपीओ का लाॅट साइज 1000 शेयर का है, रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 1,30,000 रुपए का निवेश करना होगा, वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लोट साइज दो लोट का है, जिसके लिए उन्हें 2,60,000 रुपए का निवेश करना होगा।

Delta Autocorp IPO Allotment Status

डेल्टा ऑटो कॉर्प आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को यह आईपीओ अलॉट नहीं होता है, उन्हें सोमवार, 13 जनवरी, 2025 को रिफंड कर दिया जाएगा।

कब होगी लिस्टिंग?

डेल्टा ऑटोकॉर्प आईपीओ एनएसई और एसएमई पर मंगलवार 14 जनवरी 2025 को लिस्ट होगा।

Delta Autocorp IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार डेल्टा ऑटो कॉर्प आईपीओ जीएमपी 116 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ में लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों को 90% का जबरदस्त मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 246 रुपए पर हो सकती है।

क्या करती है कंपनी?

डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी। यह दो पहिया और तीन पहिया ईवी के निर्माण और बिक्री के व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी ने शुरुआत में इलेक्ट्रिक 3-व्हिलर प्रोटोटाइप विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्होंने 2017 में अपने पहले ई रिक्शा को लॉन्च किया था।

Delta Autocorp Share Price Target 2025 To 2040

YearDelta Corp Share Price Target
2025350
2026452
2027585
2028702
2029820
2030925
20402000
https://apanikhabr.in/reliance-trading-closed/

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment